11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia कर रही 6G पर काम, Nvidia ने 1 बिलियन डॉलर लगाकर कंपनी में फूंकी नयी जान

Nvidia Nokia 6G AI Deal: एनवीडिया ने नोकिया में $1 बिलियन का निवेश किया है. दोनों कंपनियां मिलकर AI नेटवर्किंग और 6G टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी. डील के बाद Nokia के शेयर 20% उछले

AI नेटवर्किंग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए Nvidia ने Nokia में 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,300 करोड़) का निवेश (nvidia nokia 6g ai deal) किया है. इस डील के बाद Nokia के शेयरों में 20% से ज्यादा की उछाल दर्ज हुई और कंपनी 2016 के बाद पहली बार इतने ऊंचे स्तर पर पहुंची है.

AI नेटवर्किंग में होगी साझेदारी

Nvidia और Nokia ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नेटवर्किंग सॉल्यूशंस पर काम करने की घोषणा की है. दोनों कंपनियां अब मिलकर ऐसे डेटा सेंटर प्रोडक्ट्स तैयार करेंगी जो Nvidia की आने वाली AI इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं में शामिल होंगे. यह साझेदारी आने वाले समय में 6G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के विकास को भी बढ़ावा देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कंपनियां T-Mobile U.S. के साथ मिलकर AI-आधारित रेडियो टेक्नोलॉजी पर अगले साल से ट्रायल शुरू करेंगी.

Nvidia Nokia 6G AI Deal: डेटा सेंटर पर बढ़ रहा निवेश

कंसल्टिंग फर्म McKinsey का अनुमान है कि 2030 तक डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर $1.7 ट्रिलियन से ज्यादा का खर्च किया जाएगा. इसका बड़ा कारण है दुनियाभर में AI टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार. Nvidia फिलहाल डेटा सेंटर चिप मार्केट में लगभग मोनोपॉली (एकाधिकार) रखती है और OpenAI, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पहले से साझेदारी में काम कर रही है.

Nokia के लिए बड़ा मौका

इस निवेश को Nokia की क्षमताओं पर भरोसे का संकेत माना जा रहा है. मार्केट एनालिस्ट Paolo Pescatore के अनुसार, यह डील दिखाती है कि Nokia आने वाले 6G और AI युग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. Nokia के CEO Justin Hotard, जो पहले Intel के डेटा सेंटर डिवीजन का नेतृत्व कर चुके हैं, अब कंपनी के डेटा सेंटर बिजनेस को तेजी से बढ़ा रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अमेरिकी फर्म Infinera का अधिग्रहण किया था, जिससे उसकी ऑप्टिकल नेटवर्किंग क्षमता और बढ़ गई है.

Nvidia Nokia 6G AI Deal: डील से जुड़ी फाइनेंशियल डिटेल्स

Nokia इस डील के तहत 166,389,351 नये शेयर Nvidia को जारी करेगी, जिन्हें Nvidia $6.01 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी. इस घोषणा के बाद Nokia के शेयर 20.86% उछल गये, जो जनवरी 2016 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है.

Nvidia बनी दुनिया की पहली $5 ट्रिलियन वैल्यू वाली कंपनी, शेयरों में जबरदस्त उछाल

HMD से अलग होकर Nokia की नयी शुरुआत, पार्टनरशिप की तलाश तेज, क्या लौटेंगे अच्छे दिन?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel