AI नेटवर्किंग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए Nvidia ने Nokia में 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,300 करोड़) का निवेश (nvidia nokia 6g ai deal) किया है. इस डील के बाद Nokia के शेयरों में 20% से ज्यादा की उछाल दर्ज हुई और कंपनी 2016 के बाद पहली बार इतने ऊंचे स्तर पर पहुंची है.
AI नेटवर्किंग में होगी साझेदारी
Nvidia और Nokia ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नेटवर्किंग सॉल्यूशंस पर काम करने की घोषणा की है. दोनों कंपनियां अब मिलकर ऐसे डेटा सेंटर प्रोडक्ट्स तैयार करेंगी जो Nvidia की आने वाली AI इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं में शामिल होंगे. यह साझेदारी आने वाले समय में 6G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के विकास को भी बढ़ावा देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कंपनियां T-Mobile U.S. के साथ मिलकर AI-आधारित रेडियो टेक्नोलॉजी पर अगले साल से ट्रायल शुरू करेंगी.
Nvidia Nokia 6G AI Deal: डेटा सेंटर पर बढ़ रहा निवेश
कंसल्टिंग फर्म McKinsey का अनुमान है कि 2030 तक डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर $1.7 ट्रिलियन से ज्यादा का खर्च किया जाएगा. इसका बड़ा कारण है दुनियाभर में AI टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार. Nvidia फिलहाल डेटा सेंटर चिप मार्केट में लगभग मोनोपॉली (एकाधिकार) रखती है और OpenAI, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पहले से साझेदारी में काम कर रही है.
Nokia के लिए बड़ा मौका
इस निवेश को Nokia की क्षमताओं पर भरोसे का संकेत माना जा रहा है. मार्केट एनालिस्ट Paolo Pescatore के अनुसार, यह डील दिखाती है कि Nokia आने वाले 6G और AI युग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. Nokia के CEO Justin Hotard, जो पहले Intel के डेटा सेंटर डिवीजन का नेतृत्व कर चुके हैं, अब कंपनी के डेटा सेंटर बिजनेस को तेजी से बढ़ा रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अमेरिकी फर्म Infinera का अधिग्रहण किया था, जिससे उसकी ऑप्टिकल नेटवर्किंग क्षमता और बढ़ गई है.
Nvidia Nokia 6G AI Deal: डील से जुड़ी फाइनेंशियल डिटेल्स
Nokia इस डील के तहत 166,389,351 नये शेयर Nvidia को जारी करेगी, जिन्हें Nvidia $6.01 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी. इस घोषणा के बाद Nokia के शेयर 20.86% उछल गये, जो जनवरी 2016 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है.
Nvidia बनी दुनिया की पहली $5 ट्रिलियन वैल्यू वाली कंपनी, शेयरों में जबरदस्त उछाल
HMD से अलग होकर Nokia की नयी शुरुआत, पार्टनरशिप की तलाश तेज, क्या लौटेंगे अच्छे दिन?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

