लंदन की चर्चित टेक कंपनी नथिंग (Nothing) भारत में बड़ा कदम उठाने जा रही है. इस साल के अंत तक नथिंग अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर भारत में खोलेगी, वहीं इसका सहयोगी ब्रांड सीएमएफ यहां अपना वैश्विक मुख्यालय स्थापित करेगा. 5 सितंबर 2025 को नथिंग के सह-संस्थापक एकिस इवान्जेलिडिस ने इसकी घोषणा की. साथ ही, नथिंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘फोन (3)’ अब भारत में बना कर निर्यात भी होने लगा है. क्या यह भारत को टेक हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा? आइए जानते हैं पूरी खबर
नथिंग का भारत में पहला स्टोर
नथिंग ने भारत को अपनी विस्तार योजना का अहम हिस्सा बनाया है. कंपनी के सह-संस्थापक एकिस इवान्जेलिडिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि 2025 के अंत तक नया फ्लैगशिप स्टोर खुल जाएगा. यह स्टोर नई दिल्ली या अन्य बड़े शहर में हो सकता है, जिससे ग्राहकों को प्रीमियम प्रोडक्ट्स का डायरेक्ट एक्सेस मिलेगा. नथिंग के स्मार्टफोन्स और ऑडियो डिवाइसेज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम कंपनी की रणनीति का हिस्सा है. भारत में युवाओं के बीच ब्रांड की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो इस स्टोर को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.
सीएमएफ का वैश्विक मुख्यालय भारत में
नथिंग का डिजाइन-केंद्रित ब्रांड सीएमएफ, जो 2023 में लॉन्च हुआ, अब भारत में अपना वैश्विक मुख्यालय स्थापित करने जा रहा है। इवान्जेलिडिस ने कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं के साथ नेतृत्व टीम को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह कदम भारत की टेक टैलेंट पूल और लागत प्रभावी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा. सीएमएफ के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स, जैसे बजट फ्रेंडली गैजेट्स, भारतीय बाजार में धमाल मचा सकते हैं, जिससे कंपनी का वैश्विक प्रभाव और मजबूत होगा.
‘फोन (3)’ का भारत में निर्माण और निर्यात
नथिंग का नया स्मार्टफोन ‘फोन (3)’ अब भारत में बनाया जा रहा है और इसका निर्यात भी शुरू हो गया है. यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत बड़ा कदम है, जो देश को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा. उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स का निर्यात नथिंग की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत के लिए आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में योगदान देगा.
भविष्य की संभावनाएं
नथिंग और सीएमएफ के इस विस्तार से भारत टेक इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयों को छू सकता है. हालांकि, स्थानीय प्रतिस्पर्धा और सप्लाई चेन चुनौतियां सामने आ सकती हैं. फिर भी, यह कदम भारत को ग्लोबल टेक मार्केट में मजबूत स्थिति दिला सकता है. क्या नथिंग भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा.
Samsung Galaxy S24 FE बनाम OnePlus 12R – कौन है 40 हजार की रेंज में असली बजट फ्लैगशिप?

