Nothing Gallery Update: लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन बाजार में Nothing Phone 3 ने तहलका मचा दिया है. 1 जुलाई को लॉन्च होने वाले इस Nothing Phone 3 डिजाइन से लेकर फीचर्स हर चीज लीक हो चुके हैं. ऐसे में लॉन्च से पहले ही Nothing ने अपने इन-हाउस Gallery App में एक बड़ा अपडेट ले आया है. Nothing ने अपने इन-हाउस Gallery App का नया वर्जन 2.0 लेकर आ गया है. जिससे यूजर्स को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है. हालांकि, यह अपडेट सिर्फ Nothing स्मार्टफोन्स में ही मिलेगा. ऐसे में 1 जुलाई को लॉन्च होना वाला Nothing का नए मॉडल Nothing Phone 3 इस अपडेटेड Gallery App वर्जन के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस होगा.
Nothing Phone 3 के लुक से उठा पर्दा, कंपनी ने हटाया सिग्नेचर Glyph डिजाइन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा
Nothing का Gallery App Google Photos का एक कस्टम ऑप्शन है, जो सभी Android फोन पर डिफॉल्ट रूप से मौजूद रहता है. Nothing ने इसे पिछले साल सबसे पहले Nothing OS 3.0 अपडेट के साथ लॉन्च किया था. Nothing का इन-हाउस Gallery App एक अत्यधिक अनुरोधित फीचर था. हालांकि, शुरुआत में Nothing के इस Gallery App में बेसिक फीचर्स थे. लेकिन अब इसे अपडेट कर और भी कई शानदार फीचर्स कंपनी की तरफ से जोड़ दिए गए हैं.
Nothing Co-Founder Carl Peri ने किया ट्वीट
Nothing के Co-Founder Carl Peri ने इस अपडेट को लेकर सोशल मीडिया X अकाउंट पर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि, “पिछले साल के अंत में, Nothing OS 3.0 के साथ, हमने अपना इन-हाउस Nothing Gallery App लॉन्च किया था. आज, हम इसे एक नए बिल्ट-इन एडिटिंग फ़ीचर के साथ अपडेट कर रहे हैं.”
क्या खास है Nothing Gallery App 2.0 में?
Co-Founder Carl Peri द्वारा X पर किए गए पोस्ट के अनुसार, Gallery App अब फोटो और वीडियो एडिटिंग फीचर्स के साथ आएगा. जिसमें यूजर्स को Croping और Rotation जैसे बेसिक ऑप्शन तो मिलेंगे ही लेकिन इसके साथ ही 12 टर्निंग पैरामीटर तक colour grading भी Gallery App 2.0 में शामिल होगा. इसके अलावा अन्य फीचर्स में यूजर्स को एडजस्टमेंट ऑप्शन के साथ 10 नथिंग-डिज़ाइन किए गए फिल्टर मिलेंगे. वहीं, वीडियो कि बात करें तो अब यूजर्स को वीडियो एडिट करने के लिए ट्रिम (Trim), वॉल्यूम एडजस्टमेंट (Volume Adjustment), स्लो मोशन स्पीड एडजस्ट (slow motion speed) जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
Nothing Gallery App 2.0 रोलआउट
Nothing Gallery App का नया वर्जन 2.0 को कंपनी ने रोलआउट कर दिया है. नथिंग यूजर्स इसे Google Play Store से अपडेट कर सकते हैं. यह अपडेट सभी नथिंग स्मार्टफोन्स में मिलेगा.
Android 16 Release Date: जानिए नये फीचर्स, किन डिवाइसेज में मिलेगा अपडेट और कैसे करें इंस्टॉल
Android यूजर्स को Google ने दिया 440 वोल्ट का झटका, नहीं कर पाएंगे Chrome का इस्तेमाल