16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia Airtel के बहुरेंगे दिन, 5G और AI को नयी उड़ान देगी डील

Nokia Airtel Deal: एयरटेल और नोकिया ने मिलकर डेवलपर्स को नेटवर्क एपीआई उपलब्ध कराया, जिससे 5जी और एआई आधारित नये डिजिटल समाधान बनेंगे

Nokia Airtel Deal: भारती एयरटेल और नोकिया ने मिलकर ऐसा कदम उठाया है जो भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम को नयी दिशा देगा. दोनों कंपनियों की साझेदारी से डेवलपर्स को सीधे नेटवर्क की ताकत तक पहुंच मिलेगी, जिससे नये ऐप्स और समाधान पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बन सकेंगे.

नेटवर्क एपीआई से खुलेगा नया रास्ता

नोकिया अपने ‘नेटवर्क ऐज कोड’ प्लैटफॉर्म के जरिये एयरटेल के नेटवर्क एपीआई को डेवलपर्स और उद्यमों तक पहुंचाएगा. इन एपीआई की मदद से लोकेशन सर्विस, सुरक्षा फीचर्स, 5जी स्पीड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी क्षमताएं किसी भी ऐप या डिजिटल प्लैटफॉर्म में जोड़ी जा सकेंगी.

डेवलपर्स को मिलेगा इनोवेशन का मौका

इस साझेदारी का सबसे बड़ा फायदा डेवलपर समुदाय को होगा. अब वे एयरटेल नेटवर्क की एआई, 5जी और एज कंप्यूटिंग जैसी एडवांस्ड क्षमताओं का इस्तेमाल करके निर्बाध और इनोवेटिव डिजिटल सॉल्यूशंस बना पाएंगे. इससे स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों के लिए नये बिजनेस मॉडल और मौद्रीकरण के अवसर खुलेंगे.

एयरटेल का विजन: सुरक्षित और स्मार्ट सेवाएं

एयरटेल बिजनेस के सीईओ शरत सिन्हा ने कहा कि यह सहयोग स्वचालन को बढ़ावा देगा और सुरक्षित डिजिटल सेवाओं के निर्माण में मदद करेगा. उनका मानना है कि नोकिया के साथ मिलकर एयरटेल पूरे डिजिटल इकोसिस्टम को और मजबूत बनाएगा.

भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम को मिलेगा बूस्ट

यह साझेदारी न केवल डेवलपर्स बल्कि पूरे टेक सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है.5जी और एआई आधारित समाधान भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करेंगे और यूजर्स को बेहतर अनुभव देंगे.

HMD से अलग होकर Nokia की नयी शुरुआत, पार्टनरशिप की तलाश तेज, क्या लौटेंगे अच्छे दिन? | The Rise and Fall of Nokia

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

Thumb 0051 1
Nokia airtel के बहुरेंगे दिन, 5g और ai को नयी उड़ान देगी डील 3
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel