11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp को मिली डेटा शेयरिंग में राहत, NCLAT ने 213 करोड़ का जुर्माना रखा बरकररार

NCLAT WhatsApp News: ट्रिब्यूनल ने व्हॉट्सऐप को मेटा के साथ डेटा शेयरिंग की अनुमति दी, लेकिन 2021 प्राइवेसी पॉलिसी में दुरुपयोग मानते हुए ₹213 करोड़ का जुर्माना बरकरार रखा

NCLAT WhatsApp News: भारत में डिजिटल प्राइवेसी और बिग टेक ओवरसाइट पर चल रही बहस के बीच नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने व्हॉट्सऐप को एक मिला-जुला फैसला दिया है. ट्रिब्यूनल ने कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें व्हॉट्सऐप को अपनी पैरेंट कंपनी मेटा के साथ यूजर डेटा ऐड्स के इस्तेमाल के लिए शेयर करने से रोका गया था. हालांकि, NCLAT ने यह भी माना कि 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी में डॉमिनेंस मिसयूज हुआ था और इसलिए CCI का लगाया गया ₹213.14 करोड़ का पेनल्टी भी बरकरार रखा गया है.

NCLAT WhatsApp News: जुर्माना कायम लेकिन डेटा शेयरिंग का रास्ता खुला

सेवानिवृत्त जस्टिस अशोक भूषण और बरुण मित्रा की बेंच ने स्पष्ट किया कि इस केस में दो हिस्से अलग हैं- मिसयूज ऑफ डॉमिनेंस और डेटा शेयरिंग रेस्ट्रिक्शन. ट्रिब्यूनल ने कहा कि डेटा शेयरिंग से सीधे बाजार में प्रतिस्पर्धा को नुकसान साबित नहीं हुआ, इसलिए इस पर प्रतिबंध उचित नहीं था. लेकिन पॉलिसी 2021 को टेक इट ऑर लीव इट अप्रोच मानते हुए पेनल्टी जस्टिफाइड है.

CCI का आदेश और उसकी पृष्ठभूमि

CCI ने 2024 में व्हॉट्सऐप को पांच साल तक मेटा के साथ किसी भी प्रकार का यूजर डेटा एडवरटाइजमेंट पर्पज से न शेयर करने का निर्देश दिया था. साथ ही व्हॉट्सऐप से हर डेटा कैटेगरी यूजेज को ग्रेन्युलर तरीके से यूजर को एक्सप्लेन करने की भी बाध्यता लगायी गई थी. मेटा और व्हॉट्सऐप ने इसे NCLAT में चैलेंज किया था, यह कहते हुए कि यह उनके बिजनेस मॉडल और प्लैटफॉर्म आर्किटेक्चर को डिसरप्ट कर सकता है.

इंडिया में बिग टेक ओवरसाइट और मजबूत होती रेगुलेटरी एनवायरनमेंट (NCLAT WhatsApp News)

इस फैसले का महत्व सिर्फ व्हॉट्सऐप या मेटा तक सीमित नहीं है. यह अपने आप में एक संकेत है कि भारत में ऑपरेट करने वाली फॉरेन टेक कंपनियों पर अब कम्प्लायंस एक्सपेक्टेशंस सिग्निफिकेंटली हार्ड हो चुके हैं. यह जजमेंट ये भी बताता है कि फ्यूचर में कम्पटीशन लॉ + प्राइवेसी लॉ दोनों पैरलल रूप में भारत में बड़े टेक प्लैटफॉर्म्स को गवर्न करेंगे.

WhatsApp लेकर आया चैट बैकअप को सेफ रखने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp का नया फीचर: अब हर चैट का स्टोरेज अलग से कर सकेंगे साफ, देखें डिटेल

WhatsApp ला रहा नया फीचर! अब Unknown नंबर से नहीं आएंगे परेशान करने वाले मैसेज

WhatsApp अब करेगा मैसेज पर लिमिट, स्पैम भेजने वालों की खैर नहीं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel