14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp लेकर आया चैट बैकअप को सेफ रखने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp ने चैट बैकअप को और सेफ बनाने के लिए नया पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप फीचर लॉन्च किया है. यह अपडेट iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अब यूजर्स अपने चैट बैकअप को फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से सेफ कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज करने वाला मैसेजिंग ऐप है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बढ़िया फीचर्स लाती रहती है. WhatsApp ने अब चैट हिस्ट्री को और सेफ बनाने के लिए एक नया फीचर ऐड किया है. इस फीचर में अब पासकी-बेस्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे चैट बैकअप और भी सेफ रहेगा.

कंपनी ने गुरुवार से इसका रोलआउट शुरू कर दिया है. इसके बाद यूजर अपने बैकअप को पासवर्ड या 64 अंकों की एन्क्रिप्शन की को संभालने की झंझट के बजाय, फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या फोन के स्क्रीन लॉक से प्रोटेक्ट कर सकेंगे. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

इस अपडेट का मतलब यूजर्स के लिए क्या है?

अब WhatsApp का नया बदलाव उसकी पहले से मौजूद एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम पर और मजबूती लाता है, जो पर्सनल चैट और कॉल को सेफ रखता है. पहले तक, जो यूजर्स अपने चैट बैकअप को Google Drive या iCloud पर एन्क्रिप्ट करना चाहते थे, उन्हें इसके लिए अलग पासवर्ड या की बनानी और संभालनी पड़ती थी.

अब नए पासकी ऑप्शन के साथ, यह एन्क्रिप्शन सीधे आपके फोन की सिक्योरिटी से जुड़ जाएगा. यानी अब सिर्फ एक टैप या फेस स्कैन से आप अपना बैकअप सेफ कर पाएंगे और बाद में उसे आसानी से रिस्टोर भी कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इससे आपका बैकअप पूरी तरह प्राइवेट रहेगा, भले ही फोन खो जाए या नया ले लिया जाए.

कैसे करें एक्टिवेट?

WhatsApp का ये नया फीचर आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा. अगर आप इसे एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप जाएं- Settings > Chats > Chat backup > End-to-end encrypted backup और वहीं से इसे ऑन कर लें.

यह भी पढ़ें: बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel