11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी का जियोकॉइन क्या सच में क्रिप्टोकरेंसी है? जानिए असली सच्चाई और फर्क

Mukesh Ambani का JioCoin क्या सच में एक नयी क्रिप्टोकरेंसी है या सिर्फ रिवॉर्ड टोकन? जानिए JioCoin का असली मकसद, इसके काम करने का तरीका और यह बाकी क्रिप्टो से कितना अलग है

JioCoin क्या है?

Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अब डिजिटल दुनिया में एक नया कदम रखा है, JioCoin के जरिये. रिपोर्ट्स के मुताबिक JioCoin को Polygon ब्लॉकचेन प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. यह टोकन Jio के डिजिटल इकोसिस्टम के अंदर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. अभी तक इसकी कीमत या ट्रेडिंग की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है. लेकिन इसे एक रिवॉर्ड टोकन बताया गया है, जिसे यूजर्स को Jio के ऐप्स या ब्राउजर इस्तेमाल करने पर दिया जा सकता है.

क्या JioCoin एक क्रिप्टोकरेंसी है?

कई लोग इसे Ambani की क्रिप्टोकरेंसी कह रहे हैं, लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है. क्रिप्टोकरेंसी वो होती है जिसे खुले बाजार में खरीदा-बेचा जा सके, जैसे Bitcoin या Ethereum. लेकिन JioCoin को अभी तक किसी बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं किया गया है और न ही इसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई है. इस ताह देखें, तो यह ट्रेडेबल क्रिप्टो नहीं, बल्कि इन-ऐप रिवॉर्ड टोकन है.

Bitcoin Vs JioCoin: बिटकॉइन या मुकेश अंबानी का जियोकॉइन? जानिए कौन सा है आपके लिए फायदेमंद

बाकी क्रिप्टो से कितना अलग है?

तुलनाक्रिप्टोकरेंसीJioCoin
ट्रेडिंगएक्सचेंज पर होती हैनहीं होती
ट्रांसफरवॉलेट से वॉलेटसंभव नहीं
वैल्यूबाजार से तयकंपनी से तय
मकसदनिवेश, ट्रांजैक्शनऐप रिवॉर्ड और एंगेजमेंट

कब कहा जाएगा असली क्रिप्टोकरेंसी?

फिलहाल JioCoin को पूरी तरह क्रिप्टोकरेंसी नहीं कहा जा सकता. यह Reliance के डिजिटल प्लैटफॉर्म में इस्तेमाल होने वाला ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है. अगर भविष्य में इसे ओपन मार्केट में लिस्ट किया गया या ट्रेडिंग की सुविधा दी गई, तब इसे असली क्रिप्टोकरेंसी कहा जा सकेगा.

Mukesh Ambani ने दिवाली के बाद जियो यूजर्स को दिया बड़ा ऑफर? 545 में मिलेंगे भर-भर के फायदे

Jio का एक बार रिचार्ज, पूरे साल बेफिक्री! अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा से टेंशन फ्री

350 रुपये से भी सस्ते हैं Jio के ये दो प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा, फौरन करें चेक

क्या Jio Fiber लगवाना Jio Recharge से ज्यादा फायदेमंद है? जानिए क्योंकि अब इंटरनेट का मतलब सिर्फ मोबाइल डेटा नहीं

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel