JioCoin क्या है?
Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अब डिजिटल दुनिया में एक नया कदम रखा है, JioCoin के जरिये. रिपोर्ट्स के मुताबिक JioCoin को Polygon ब्लॉकचेन प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. यह टोकन Jio के डिजिटल इकोसिस्टम के अंदर इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. अभी तक इसकी कीमत या ट्रेडिंग की जानकारी पब्लिक नहीं की गई है. लेकिन इसे एक रिवॉर्ड टोकन बताया गया है, जिसे यूजर्स को Jio के ऐप्स या ब्राउजर इस्तेमाल करने पर दिया जा सकता है.
क्या JioCoin एक क्रिप्टोकरेंसी है?
कई लोग इसे Ambani की क्रिप्टोकरेंसी कह रहे हैं, लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है. क्रिप्टोकरेंसी वो होती है जिसे खुले बाजार में खरीदा-बेचा जा सके, जैसे Bitcoin या Ethereum. लेकिन JioCoin को अभी तक किसी बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं किया गया है और न ही इसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई है. इस ताह देखें, तो यह ट्रेडेबल क्रिप्टो नहीं, बल्कि इन-ऐप रिवॉर्ड टोकन है.
Bitcoin Vs JioCoin: बिटकॉइन या मुकेश अंबानी का जियोकॉइन? जानिए कौन सा है आपके लिए फायदेमंद
बाकी क्रिप्टो से कितना अलग है?
| तुलना | क्रिप्टोकरेंसी | JioCoin |
|---|---|---|
| ट्रेडिंग | एक्सचेंज पर होती है | नहीं होती |
| ट्रांसफर | वॉलेट से वॉलेट | संभव नहीं |
| वैल्यू | बाजार से तय | कंपनी से तय |
| मकसद | निवेश, ट्रांजैक्शन | ऐप रिवॉर्ड और एंगेजमेंट |
कब कहा जाएगा असली क्रिप्टोकरेंसी?
फिलहाल JioCoin को पूरी तरह क्रिप्टोकरेंसी नहीं कहा जा सकता. यह Reliance के डिजिटल प्लैटफॉर्म में इस्तेमाल होने वाला ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है. अगर भविष्य में इसे ओपन मार्केट में लिस्ट किया गया या ट्रेडिंग की सुविधा दी गई, तब इसे असली क्रिप्टोकरेंसी कहा जा सकेगा.
Mukesh Ambani ने दिवाली के बाद जियो यूजर्स को दिया बड़ा ऑफर? 545 में मिलेंगे भर-भर के फायदे
Jio का एक बार रिचार्ज, पूरे साल बेफिक्री! अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा से टेंशन फ्री
350 रुपये से भी सस्ते हैं Jio के ये दो प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा, फौरन करें चेक

