Motorola Edge 60 Review: चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने आज अपने Edge सीरीज में एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. Edge 60 और Edge 60 Fusion के बाद अब कंपनी ने Motorola Edge 60 भारतीय मार्केट में उतार दिया है. 50MP ट्रिपल कैमरे के साथ इस नए मॉडल में यूजर्स को Quad-Curved डिस्प्ले मिलने वाला है. साथ ही स्मूद और मल्टी टास्किंग के लिए Edge 60 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7300 का दमदार प्रोसेसर दिया है. साथ इस नए मॉडल में यूजर्स को कई सारे AI फीचर्स भी मिलेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में.
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 Ultra Review: फैशन के दीवानों के लिए बना ये स्टाइलिश फ्लिप फोन!
Motorola Edge 60 की कीमत
कंपनी ने Motorola Edge 60 को सिर्फ एक ही वेरिएंट 12GB+256GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत भारत में कंपनी ने 25,999 रुपये रखी है. इस नए मॉडल में यूजर्स को दो कलर Pantone Gibraltar Sea (नायलॉन जैसी फिनिश) और Pantone Shamrock (लेदर जैसी फिनिश) ऑप्शन मिलेंगे. इस फोन की सेल 17 जून से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट , motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी. वहीं, फ्लिपकार्ट पर AXIS Bank और IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यानी कि आप इस फोन को 24,999 हजार में खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 60 के फीचर्स
डिस्प्ले: Motorola Edge 60 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की Super HD+ 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है. साथ ही Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
प्रोसेसर: Motorola Edge 60 में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जो Hello UI के साथ Android 15 पर काम करेगा. कंपनी 3 साल तक OS व 4 साल तक के लिए सिक्यॉरिटी मंथली अपडेट यूजर्स को देगी.
कैमरा: Motorola Edge 60 के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYTIA 700C प्राइमरी लेंस, 50MP का सेकेंडरी Ultra Wide लेंस और 10MP का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलेगा.
रैम: Motorola Edge 60 में 12GB+256GB का एक ही वेरिएंट दिया गया है. स्टोरेज को Micro SD कार्ड के जरिए 1TB तक यूजर्स बढ़ा सकते हैं.
बैटरी: 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Motorola Edge 60 में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
अन्य फीचर्स
Motorola Edge 60 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट IP68+IP69 रेटिंग से लैस है. साथ ही फोन Military-Grade Certified (MIL-STD-810H) है. यानी कि फोन के गिरने पर डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं, Edge 60 में बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है और साथ में कई Moto AI फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल