Motorola Edge 50 Ultra Black Friday Deal: फ्लिपकार्ट ने ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बड़ा धमाका किया है. Motorola Edge 50 Ultra अब 15,000 रुपये सस्ता हो गया है और इस ऑफर ने टेक मार्केट में हलचल मचा दी है.
Motorola Edge 50 Ultra Black Friday Deal: कीमत में भारी गिरावट
यह फ्लैगशिप फोन पहले 64,999 रुपये में बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 49,999 रुपये रह गई है. अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट SBI या Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 45,999 रुपये से भी कम हो जाएगी.
Motorola Edge 50 Ultra Black Friday Deal: एक्सचेंज और EMI ऑफर
फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन पर एक्सचेंज वैल्यू भी दे रहा है, जो अधिकतम 41,700 रुपये तक जा सकती है. साथ ही, खरीदारों के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत 4,167 रुपये प्रति माह से होती है.
Motorola Edge 50 Ultra Black Friday Deal: दमदार परफॉर्मेंस और डिस्प्ले
Motorola Edge 50 Ultra को Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर और 12GB RAM के साथ पेश किया गया है. इसमें 512GB स्टोरेज है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को बेहद स्मूद बनाता है. फोन का 6.7-इंच P-OLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जिसे Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है.
Motorola Edge 50 Ultra Black Friday Deal: कैमरा और बैटरी पावर
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. बैटरी 4,500mAh की है, जो 125Wवायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. इसके अलावा फोन का डिजाइन प्रीमियम है और इसमें असली लकड़ी वाला बैक पैनल विकल्प भी मौजूद है.
50,000 में iPhone 17, तो 40,000 में iPhone 16, ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन्स पर धमाकेदार डील्स
ब्लैक फ्राइडे सेल यहां हुआ लाइव: आईफोन पर सबसे बड़े डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने को है!
40 हजार से कम में iPhone 16, Amazon-Flipkart-Croma पर तगड़े एक्सचेंज ऑफर
Black Friday सेल में OnePlus 15 से लेकर Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट, मौका हाथ से न जाने दें
30 हजार रुपये सस्ता हुआ Nothing का यह फोन, Black Friday Sale में औंधे मुंह गिरे दाम

