16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Microwave Warning Signs: माइक्रोवेव देने लगे ये 5 संकेत तो आज ही करवा लें सर्विस, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Microwave Warning Signs: क्या आपको भी लगता है कि माइक्रोवेव की छोटी-मोटी दिक्कतें कोई बड़ी बात नहीं हैं? असल में कुछ निशानियां आगे चलकर बड़े खतरे का इशारा कर सकती हैं. आज हम आपको कुछ माइक्रोवेव के संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Microwave Warning Signs: माइक्रोवेव हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना देते हैं. चाहे बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करना हो या कुछ ही मिनटों में सब्जियां स्टीम करनी हों इसके रहते ये काम फटाफट हो जाते हैं. लेकिन क्योंकि ये बिना शोर-शराबे के चुपचाप काम करते रहते हैं, कई बार लोग छोटी-छोटी दिक्कतों को तब तक नहीं देखते जब तक वो बड़ी समस्या न बन जाएं.

कुछ परेशानी पहली नजर में मामूली लग सकती है, लेकिन इन्हें अनदेखा करने पर इलेक्ट्रिकल फॉल्ट, पार्ट खराब होना या कभी-कभी आग लगने का खतरा भी हो सकता है. हम आपको माइक्रोवेव के कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें अनदेखा करने से खतरा बढ़ सकता है. आइए जानते हैं.

जला-जला सा बदबू आना

अगर माइक्रोवेव से तेज जली हुई बदबू आने लगे, तो ये साफ संकेत है कि कुछ गड़बड़ है. कई बार सिर्फ खाना ज्यादा गर्म होकर जल जाता है, लेकिन अगर ये बदबू मशीन के बॉडी, वायरिंग या वेंट्स से आ रही है, तो तुरंत उसे बंद कर दें. ऐसे ही चालू रखेंगे तो अंदर का टेम्परेचर बढ़कर पार्ट्स पिघला सकता है या आग भी लग सकती है.

अजीब आवाजें आना

एक ठीक से चलने वाला माइक्रोवेव हल्की और एक जैसी आवाज करता है. लेकिन अगर अचानक खड़खड़ाहट, तेज भनभनाहट, रैटलिंग या चीख जैसी तेज आवाजें आने लगें, तो इसे नजरअंदाज मत करें. इसका कारण ढीले पार्ट्स, खराब मोटर या कोई इलेक्ट्रिकल दिक्कत हो सकती है. ऐसे में माइक्रोवेव चलाते रहना मैगन्ट्रॉन, फैन या प्लेट मोटर को नुकसान पहुंचा सकता है.

चिंगारियां या छोटी-छोटी फ्लेम्स आना

अगर गलती से माइक्रोवेव में फॉइल या कोई धातु की चीज जैसे चम्मच रह जाए, तो चिंगारियां उठ सकती हैं. लेकिन अगर बिना किसी मेटल चीज के भी चिंगारियाक्ष दिखें, तो ये अंदरूनी खराबी का संकेत हो सकता है. अगर चिंगारी बार-बार दिखे या धुआं उठता रहे, तो माइक्रोवेव का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.

खाना जरूरत से ज्यादा जल्दी गर्म होना

अगर आपका खाना अचानक ही बहुत तेज गर्म होने लगे या तुरन्त उबलकर बाहर आने लगे, तो ये अच्छी बात नहीं बल्कि यह खराबी का साफ संकेत है. हो सकता है कंट्रोल बोर्ड या मैग्नेट्रॉन गड़बड़ कर रहा हो और माइक्रोवेव अनियमित पावर पर चल रहा हो. इससे जलने का खतरा तो है ही, साथ ही कुछ खाने में दबाव बढ़ने से वो फट भी सकता है.

बटन काम न करना या डिस्प्ले का गड़ब होना

अगर टच पैनल झिलमिला रहा है, डिस्प्ले बहुत हल्का दिख रहा है, या बटन दबाने पर रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं, तो ये सिर्फ परेशानी नहीं बल्कि अंदर किसी दिक्कत का संकेत भी हो सकता है. हो सकता है कि कीपैड सर्किट खराब हो या अंदर की वायरिंग ढीली हो. कई बार कुछ मिनट के लिए प्लग निकाल देने से कंट्रोल बोर्ड रीसेट हो जाता है, लेकिन अगर दिक्कत बार-बार आए, तो कीपैड को जोर से दबाकर ठीक करने की कोशिश न करें. खराब सर्किट कभी-कभी स्पार्क या शॉर्ट का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Microwave में स्टील और एल्युमिनियम के बर्तन में खाना क्यों नहीं गर्म करना चाहिए? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

यह भी पढ़ें: माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel