Karma Puja Mehndi Design: भारत में कई तरह के पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं पर्व-त्योहार में से एक है कर्मा पूजा. कर्मा पूजा आदिवासी समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो विशेष रूप से मध्य भारत, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर प्रकृति पूजा, फसल कटाई, करम वृक्ष की पूजा और भाई-बहन के रिश्ते को लेकर समर्पित है. इस दिन महिलाएं और लड़कियां उपवास रखती हैं, पूजा करती हैं और रात भर कर्मा गीत गाती हैं और जागरण करती हैं. इस पर्व के मौके पर स्त्रियां खास अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं और अपनी आस्था व सौंदर्य को व्यक्त करती हैं. कर्मा पूजा के अवसर पर लड़कियां ज्यादातर प्रकृति या अपने संस्कृति से जुड़े मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर लगाती हैं, जो उनके प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव को दर्शाता है.








यह भी पढ़ें: सगाई पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, अंगूठी नहीं हाथों पर होगी ‘होने वाले पति’ की नजर
यह भी पढ़ें: दुल्हन की सहेलियां जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
यह भी पढ़ें: AI Mehndi Design: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये AI मेहंदी डिजाइंस, नहीं हटेगी किसी की नजर
यह भी पढ़ें: Simple Mehndi Design: ओणम पर अपनें हाथों में रचायें खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Karma Mehndi Design: भाई के लंबे उम्र के लिए हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

