Viral Boy Dhoom: सोशल मीडिया पर एक साधारण सा वीडियो आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन गया है. झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू प्रसाद ने जब अचानक से “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” कहकर कृष फिल्म का हिट गाना “दिल ना दिया” गुनगुनाया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह लाइन इंटरनेट पर मीम्स और रील्स का सबसे बड़ा ट्रेंड बन जाएगी. अब लोग उन्हें प्यार से “वायरल बॉय धूम” कह रहे हैं.
1. कौन है ‘वायरल बॉय धूम’?
32 वर्षीय पिंटू प्रसाद जमशेदपुर, झारखंड के रहने वाले हैं. बचपन में ही माता-पिता का साया खो दिया और जिंदगी संघर्षों से भरी रही. कठिन हालातों में भी उनकी मस्तीभरी अदाएं और जोशीला अंदाज लोगों को भा गया.
2. दर्द से भरी जिंदगी
पिंटू ने पेट पालने के लिए कभी कचरा बटोरा, कभी शौचालय साफ किए और कभी मृत जानवरों को उठाने का काम किया. गरीबी और अकेलेपन के बीच उनकी बहन ही सबसे बड़ी ताकत बनी.
3. वो वीडियो जिसने सब बदल दिया
एक अनजाने पल में रिकॉर्ड हुआ वीडियो, जिसमें उन्होंने “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” कहकर नाचते-गाते हुए गाना शुरू किया. उनकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. यही क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
4. मदद के हाथ बढ़े
वायरल होने के बाद जमशेदपुर की अस्तित्व फाउंडेशन ने पिंटू को नशामुक्ति और पुनर्वास का सहारा दिया. संस्थापक सौरभ तिवारी और उनकी टीम ने इलाज और नई जिंदगी की राह दिखाई.
5. सोशल मीडिया पर नई पहचान
आज पिंटू का इंस्टाग्राम अकाउंट @viralboydhoom पर 73 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लोग उनकी रिकवरी और नई शुरुआत को करीब से देख रहे हैं. कई इन्फ्लुएंसर्स भी उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए आगे आये हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar FREE Movie Ticket: मुफ्त में देखें धुरंधर मूवी, आपकी जेब में है ऑफर

