8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Boy Dhoom: “किरिश का गाना सुनेगा?” से रातों-रात स्टार बना जमशेदपुर का पिंटू

Viral Boy Dhoom: जमशेदपुर के पिंटू प्रसाद बने ‘वायरल बॉय धूम’. "किरिश का गाना सुनेगा" वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. जानें उनकी दर्दभरी जिंदगी और नई शुरुआत के बारे में

Viral Boy Dhoom: सोशल मीडिया पर एक साधारण सा वीडियो आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन गया है. झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू प्रसाद ने जब अचानक से “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” कहकर कृष फिल्म का हिट गाना “दिल ना दिया” गुनगुनाया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह लाइन इंटरनेट पर मीम्स और रील्स का सबसे बड़ा ट्रेंड बन जाएगी. अब लोग उन्हें प्यार से “वायरल बॉय धूम” कह रहे हैं.

1. कौन है ‘वायरल बॉय धूम’?

32 वर्षीय पिंटू प्रसाद जमशेदपुर, झारखंड के रहने वाले हैं. बचपन में ही माता-पिता का साया खो दिया और जिंदगी संघर्षों से भरी रही. कठिन हालातों में भी उनकी मस्तीभरी अदाएं और जोशीला अंदाज लोगों को भा गया.

2. दर्द से भरी जिंदगी

पिंटू ने पेट पालने के लिए कभी कचरा बटोरा, कभी शौचालय साफ किए और कभी मृत जानवरों को उठाने का काम किया. गरीबी और अकेलेपन के बीच उनकी बहन ही सबसे बड़ी ताकत बनी.

3. वो वीडियो जिसने सब बदल दिया

एक अनजाने पल में रिकॉर्ड हुआ वीडियो, जिसमें उन्होंने “किरिश का गाना सुनेगा… ले बेटा” कहकर नाचते-गाते हुए गाना शुरू किया. उनकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. यही क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.

4. मदद के हाथ बढ़े

वायरल होने के बाद जमशेदपुर की अस्तित्व फाउंडेशन ने पिंटू को नशामुक्ति और पुनर्वास का सहारा दिया. संस्थापक सौरभ तिवारी और उनकी टीम ने इलाज और नई जिंदगी की राह दिखाई.

5. सोशल मीडिया पर नई पहचान

आज पिंटू का इंस्टाग्राम अकाउंट @viralboydhoom पर 73 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लोग उनकी रिकवरी और नई शुरुआत को करीब से देख रहे हैं. कई इन्फ्लुएंसर्स भी उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए आगे आये हैं.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar FREE Movie Ticket: मुफ्त में देखें धुरंधर मूवी, आपकी जेब में है ऑफर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel