19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल

Jio Tops In Coverage and Download Speed Experience, Open Signal Reports: 5जी की व्यापक उपलब्धता की वजह से जहां जियो 5जी यूजर्स करीब दो-तिहाई समय 5G से कनेक्ट रहते हैं, वहीं कम 5जी कवरेज के कारण एयरटेल यूजर्स को केवल एक-चौथाई समय ही 5जी पर बिताते हैं.

5जी उपलब्धता स्कोर – जियो 66.7%, एयरटेल 24.4%

ओवरऑल डाउनलोड स्पीड – जियो 89.5 MBPS, एयरटेल 44.2 MBPS

Reliance Jio Tops In Coverage and Download Speed Experience: देश में 5जी कवरेज के मामले में रिलायंस जियो लगातार नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है. ओपन सिग्नल की हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक 5जी-उपलब्धता कैटेगरी में जियो को 66.7% का स्कोर हासिल किया है. जियो को एयरटेल के मुकाबले 42 परसेंटेज पॉइंट की बढ़त मिली है. एयरटेल का स्कोर 24.4% है. इस स्कोर को सीधे 5जी की कवरेज से जोड़ा जा सकता है. 5जी की व्यापक उपलब्धता की वजह से जहां जियो 5जी  यूजर्स करीब दो-तिहाई समय 5G से कनेक्ट रहते हैं, वहीं कम 5जी कवरेज के कारण एयरटेल यूजर्स को केवल एक-चौथाई समय ही 5जी पर बिताते हैं.

डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस कैटेगरी में भी जियो का प्रदर्शन शानदार

डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस कैटेगरी में भी जियो का प्रदर्शन शानदार रहा. जियो यूजर्स को कुल औसत डाउनलोड स्पीड करीब 89.5Mbps मिली, जो एयरटेल के 44.2Mbps से लगभग दोगुनी है. 16.9Mbps के स्कोर के साथ वोडाफोन-आइडिया तीसरे नंबर पर है, जबकि बीएसएनएल 3.1Mbps के साथ काफी पीछे है. बताते चलें कि इंटरनेट सर्फिंग, बड़ी और हेवी फाइल डाउनलोड करने, वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने के लिए डाउनलोड स्पीड ही सबसे अधिक मायने रखती है.

ओवरऑल कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में भी रिलायंस जियो आगे

ओवरऑल कवरेज एक्सपीरियंस की कैटेगरी में भी रिलायंस जियो कहीं आगे दिखाई देता है. 10 अंकों के पैमाने पर 9 अंकों के साथ जियो ने कवरेज एक्सपीरियंस अवार्ड जीता है. 7.1 अंकों के साथ एयरटेल काफी पीछे नजर आता है. वहीं 3.7 अंकों के साथ वीआई तीसरे स्थान पर है. 1.2 अंकों के साथ बीएसएनएल अंतिम स्थान पर है. स्टेबल कनेक्शन या कहें कंसिस्टेंसी के मामले में भी जियो अपनी प्रतिद्वंदी एयरटेल से आगे है. एयरटेल के 63.3 फीसदी के मुकाबले जियो का स्कोर 66.5 रहा है.

Elon Musk vs Mukesh Ambani: अंबानी, मित्तल ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी की रखी मांग, एलन मस्क असहमत

Jio को मिला Airtel का साथ, सरकार के फैसले से नाखुश होकर पीएम मोदी के सामने रखी यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें