Jio vs Airtel Rs 449 Recharge Plan Benefits: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ही देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है. दोनों ही कंपनी के करोड़ों यूजर्स हैं और अपने अच्छे नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं. Jio और Airtel दोनों ही अपने-अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करते हैं. जिसमें किफायती से लेकर अनलिमिटेड डेटा और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं. ऐसे में क्या आपने कभी नोटिस किया है कि दोनों कंपनी के कई प्लान की कीमत एक जैसी है, लेकिन बेनिफिट्स अलग-अलग है. कई यूजर्स ऐसे हैं जो जियो और एयरटेल दोनों सिम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वे अक्सर दोनों कंपनियों के प्लान्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एक ही कीमत पर कौन सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है. जैसे कि 449 रुपये वाला प्लान ही ले लीजिए. जियो और एयरटेल इस कीमत पर प्लान ऑफर कर रही है. लेकिन दोनों में बेनिफिट्स अलग-अलग है. तो फिर चलिए जानते हैं दोनों कंपनियों में से कौन इस प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है.
Jio के 449 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिल रहा?
रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे मंथली प्लान्स लिस्टेड है. जिसमें 449 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. जिसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS का भी फायदा उठा सकते हैं. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में डेली 3GB डेटा यूजर्स को मिलता है. ऐसे में अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको JioTV, JioHotstar और 50GB JioAICloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. यानी कि अनलिमिटेड डेटा के साथ आप अपना फेवरेट शो, सीरीज या मूवी आराम से देख सकते हैं.

Airtel के 449 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिल रहा?
जियो की तरह एयरटेल भी अपने यूजर्स को 449 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. एयरटेल के इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही जियो की तरह इस एयरटेल के प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलता है. लेकिन डेटा कि बात करें तो एयरटेल 449 रुपये के प्लान में जियो से ज्यादा डेटा यूजर्स को दे रहा है. एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान में 4GB डेटा ऑफर कर रहा है. वहीं, 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar, SonyLIV और 22+ OTT के साथ Airtel Xstream Play Premium, Apple Music, 50GB Google One स्टोरेज, Hellotunes, Perplexity Pro और Spam Alerts का फ्री एक्सेस दे रहा है.

Jio और Airtel में किसका प्लान है बेहतर?
Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को 449 रुपये में अच्छे बेनिफिट्स दे रही है. वहीं, अगर डेटा के हिसाब देखा जाए तो अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपके लिए जियो का प्लान भी सही है. क्योंकि, आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जिससे आपको डेटा खत्म होने की टेंशन ही नहीं रहेगी. हालांकि, अगर आप 4G यूजर हैं तो आप एयरटेल का प्लान ले सकते हैं. क्योंकि, इसमें 4GB डेली डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा बेनिफिट्स के हिसाब से देखा जाए तो एयरटेल अपने यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है.
449 रुपये में कौन ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा है जियो या एयरटेल?
449 रुपये में एयरटेल ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा है. एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को 4GB डेली डेटा दे रहा है.
449 रुपये में जियो या एयरटेल कौन दे रहा ज्यादा OTT बेनिफिट्स?
449 रुपये में ज्यादा OTT बेनिफिट्स एयरटेल दे रहा है. इस प्लान में कंपनी JioHotstar और Airtel Xstream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. Airtel Xstream Play Premium में यूजर्स 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स देख सकते हैं. जिसमें SonyLIV भी शामिल है.
क्या जियो और एयरटेल अपने प्लान में 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है?
जी हां, जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां अपने 449 रुपये के प्लान में 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है
Jio vs Airtel: 700 रुपये के अंदर ये प्रीपेड प्लान्स हैं बेस्ट
379 या 429 रुपये वाला प्लान, Airtel का कौन सा रिचार्ज प्लान रहेगा सही?

