Jio ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय 100 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान (Jio Rs 100 Plan) में बड़ा बदलाव करते हुए OTT बेनिफिट्स में कटौती कर दी है. पहले जहां इस प्लान में JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता था, अब यह घटाकर सिर्फ 30 दिनों का कर दिया गया है.
क्या है Jio का 100 रुपये वाला प्लान? (Jio Rs 100 Plan Details)
- यह एक डेटा ऐड-ऑन प्लान है, जिसे एक्टिव बेस प्लान के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है
- इसमें यूजर्स को 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है
- प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है
- डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.


JioHotstar सब्सक्रिप्शन में क्या बदला?
- पहले इस प्लान में JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिलता था
- अब यह घटाकर सिर्फ 30 दिनों का कर दिया गया है
- तीन महीने का सब्सक्रिप्शन जिसकी कीमत ₹299 होती है, अब सिर्फ एक महीने के लिए मिलेगा.
क्या मिल रहे हैं एडिशनल बेनिफिट्स?
- Jio की 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत कुछ अतिरिक्त ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं
- Jio Gold पर 2% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे मिस्ड कॉल देकर क्लेम किया जा सकता है.
Jio ₹100 Plan Changed: FAQs
Q1: Jio का 100 रुपये वाला प्लान किसके लिए है?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें एक्स्ट्रा डेटा और OTT एक्सेस की जरूरत होती है.
Q2: क्या JioHotstar सब्सक्रिप्शन अब भी मिलेगा?
हां, लेकिन अब सिर्फ 30 दिनों के लिए मिलेगा.
Q3: क्या इस प्लान में कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स हैं?
नहीं, यह सिर्फ डेटा ऐड-ऑन प्लान है.
Q4: क्या यह प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है?
हां, लेकिन इसे एक्टिव बेस प्लान के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
189 और 98 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाकर Vi ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका
सिर्फ ₹11 में 10GB डेटा! Jio के धमाकेदार डेटा पैक्स ने मचाया तहलका

