Jio Plans Under Rs 30: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स को किफायती प्लान्स देने के लिए जानी जाती है. 4G डेटा की बात करें तो कंपनी यूजर्स के लिए अलग-अलग डेटा वाउचर भी ऑफर करती है. आपको बता दें कि जियो के 4G डेटा वाउचर सिर्फ 11 रुपये से शुरू हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जियो के 30 रुपये से कम कीमत में वाले तीन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये सभी सिर्फ डेटा वाउचर प्लान हैं, जिनकी कीमत 11, 19 और 29 रुपये है. चूंकि ये डेटा वाउचर हैं, इसलिए इनमें कॉल या वैलिडिटी जैसी सर्विस आपको नहीं मिलती. आइए जानते हैं इन तीनों प्लान्स में क्या-क्या फायदे हमें मिलते हैं.
Jio का 11 रुपये वाला प्लान
जियो का 11 रुपये वाला प्लान एक घंटे की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा का दावा किया गया है, लेकिन असल में यह केवल 10GB डेटा तक ही सच में अनलिमिटेड है. 10GB इस्तेमाल करने के बाद स्पीड 64 Kbps तक घट जाती है, जो FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के तहत लागू होती है.
Jio का 19 रुपये वाला प्लान
जियो का 19 रुपये वाला प्लान 1GB डेटा और 1 दिन की वैधता के साथ आता है. यह प्लान उन दिनों के लिए सही है जब आपका FUP डेटा खत्म हो गया हो और डेटा रीसैट होने से पहले आपको थोड़ी और जरूरत हो.
Jio का 29 रुपये वाला प्लान
जियो का 29 रुपये का प्लान सिर्फ 2 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें 2GB डेटा मिलता है. 2GB डेटा ज्यादा नहीं है, लेकिन इमरजेंसी बैकअप के तौर पर यूज किया जा सकता है. हालांकि यह भी केवल दो दिन के लिए ही मिलेगा. ध्यान दें कि इन सभी प्लान्स के लिए एक बेसिक एक्टिव प्रीपेड प्लान जरूरी है. बिना एक्टिव बेस प्लान के आप इन प्रीपेड डेटा प्लान्स के फायदे नहीं ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 250 रुपये से कम में BSNL दे रहा 30 दिनों तक डेली 3GB डेटा, ऑफर बस इस दिन तक

