Jio Festive Offer: अगर आप Jio यूजर हैं तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio दिवाली से पहले ही अपने प्रीपेड यूजर्स को दिवाली का तोहफा दे रही है. जी हां, दिवाली से पहले ही कंपनी फेस्टिव रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी का ये फेस्टिव रिचार्ज प्लान 349 रुपये का है. इस प्लान में न सिर्फ यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड डेटा दे रही है बल्कि Jio Gold के साथ कई सारे बेनेफिट्स भी दे रही है. चलिए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में.
क्या है Jio का 349 रुपये वाला फेस्टिव रिचार्ज प्लान?
Jio अपने यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. इन्हीं प्लान्स में 349 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी इस प्लान में मिल रहा है. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो इस प्लान में कंपनी डेली 2GB डेटा यूजर्स को दे रही है. यानी कि 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.

349 रुपये वाले प्लान में और क्या फायदे मिल रहे हैं?
Jio अपने 349 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा के अलावा और भी कई सारे बेनेफिट्स दे रही है. जैसे कि:
- Jio Gold में इन्वेस्ट करने पर 2% तक का एक्स्ट्रा बोनस: अगर आप Jio Finance App पर Jio Gold में निवेश करते हैं, तो उस पर आपको कंपनी 2% तक का एक्स्ट्रा बोनस देगी. वहीं, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको +91-8010000524 पर एक मिस्ड कॉल करना होगा. जियो का ये ऑफर उन के लिए बेस्ट है, जो गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं.
- JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल: 349 रुपये के प्लान में कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सर्विस JioHome पर 2 महीने का फ्री ट्रायल दे रही है. ये ऑफर न्यू यूजर्स के लिए है. यानी कि अगर आप JioHome का नया कनेक्शन लेते हैं तो आपको 2 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा.
- 3 महीन फ्री JioHotstar: 349 रुपये के प्लान में कंपनी यूजर्स को 3 महीने तक के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. यानी कि आप फ्री में प्लेटफॉर्म के प्रीमियम कंटेंट का मजा ले सकेंगे.
- 50GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज: 349 रुपये के प्लान में कंपनी JioAICloud का 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है.
Jio के रिचार्ज प्लान से जुड़े FAQs
क्या JioHome का फ्री ट्रायल सभी यूजर्स के लिए है?
नहीं, अगर आप पहले से JioHome यूजर हैं, तो आपको फ्री ट्रायल नहीं मिलेगा. फ्री ट्रायल ऑफर सिर्फ नया कनेक्शन लेने वालों के लिए है.
इस प्लान को कैसे एक्टिव किया जा सकता है?
इस प्लान को यूजर्स MyJio ऐप या फिर किसी भी UPI प्लेटफॉर्म्स से रिचार्ज कर सकते हैं.
क्या इस प्लान में डेटा लिमिटेड है या Unlimited?
जियो के इस प्लान में 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. हालांकि, 4G यूजर्स को सिर्फ 2GB डेटा ही डेली मिलेगा.
₹350 से कम में Jio के 5 सबसे सस्ते प्लान्स: डेटा, कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन
Free में चाहिए OTT के मजे? तो Jio के ये प्लान्स हैं जबरदस्त

