Jio 5G Leader: भारत की टेलीकॉम दुनिया में 5G की जंग अब साफ हो चुकी है. जियो ने सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा है और देश का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बन गया है.
23 करोड़ यूजर जियो के साथ (Jio 5G Leader)
CLSA की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जियो ने अब तक 23 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपने 5G नेटवर्क पर शिफ्ट कर लिया है. कंपनी के कुल 50 करोड़ मोबाइल यूजर्स में से लगभग आधे अब 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह आंकड़ा किसी भी भारतीय ऑपरेटर से कहीं आगे है और जियो को इस दौड़ का निर्विवाद लीडर बना देता है.
जियो-एयरटेल का दबदबा, 81% मार्केट शेयर
जियो और एयरटेल मिलकर देश में 40 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर जोड़ चुके हैं. दोनों कंपनियों की संयुक्त राजस्व हिस्सेदारी अब 81% तक पहुंच गई है. यानी भारत के मोबाइल डेटा बाजार की लगभग पूरी वृद्धि इन्हीं दो दिग्गजों के खाते में जा रही है. इसमें भी जियो की पकड़ सबसे मजबूत है.
91% स्मार्टफोन अब 5G
देशभर में 5G स्मार्टफोन की लोकप्रियता रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक अब 91% स्मार्टफोन यूजर 5G डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि जियो और एयरटेल को इतनी तेजी से नये ग्राहक मिल रहे हैं और नेटवर्क विस्तार को और मजबूती मिल रही है.
होम इंटरनेट में भी जियो का जलवा
जियो ने घरों में इंटरनेट पहुंचाने के मामले में भी बाजी मार ली है. कंपनी के पास 2.3 करोड़ होम ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं, जिनमें से 95 लाख अब जियोएयरफाइबर यानी 5G FWA (Fixed Wireless Access) पर चल रहे हैं. जियो का लक्ष्य है कि जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर मिलाकर 10 करोड़ घरों तक पहुंच बनायी जाए. भारत के करीब 30 करोड़ घरों में से फिलहाल केवल 4.5 करोड़ में ही वायर्ड ब्रॉडबैंड है. ऐसे में जियो के पास इस सेगमेंट में बहुत अधिक संभावनाएं हैं.
Jio vs Airtel vs Vi: किसका 3599 रुपये वाला प्लान है बेस्ट डील?
2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल

