22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk भी रह जाएंगे दंग! जयपुर के स्पर्श अग्रवाल ने बनाया Singing AI Luna

जयपुर के 25 वर्षीय IIT-BHU ग्रेजुएट स्पर्श अग्रवाल ने बनाया Luna AI, दुनिया का पहला ऐसा स्पीच-टू-स्पीच मॉडल जो इंसानों की तरह बोल, फुसफुसा और गा सकता है. जानिए कैसे बदल देगा यह AI टेक्नोलॉजी की दुनिया

Luna AI: जयपुर से आयी दुनिया की नयी AI आवाज

भारत में इनोवेशन की रफ्तार अब किसी से कम नहीं. इसका ताजा उदाहरण हैं जयपुर के 25 वर्षीय स्पर्श अग्रवाल, जिन्होंने दुनिया का पहला Speech-to-Speech AI Model तैयार किया है- जो न सिर्फ बात कर सकता है, बल्कि गाना और फुसफुसाना भी जानता है.

क्या है लूना एआई?

स्पर्श ने अपने स्टार्टअप Pixa AI के तहत Luna AI नाम का यह मॉडल पेश किया है. यह पारंपरिक AI वॉइस सिस्टम की तरह टेक्स्ट को स्पीच में नहीं बदलता, बल्कि सीधे इंसानी आवाज की नकल करते हुए ऑडियो से ऑडियो में बदलाव करता है. इससे AI अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि आपकी भावनाओं के मुताबिक बोलने के तरीके, टोन और इमोशन भी बदल सकेगा.

AI जो बोलता, फुसफुसाता और गा सकता है

लूना एआई की खासियत यह है कि यह इंसान जैसी आवाज में फुसफुसा सकता है, गा सकता है और इमोशनल एक्सप्रेशन दिखा सकता है. यह टेक्नोलॉजी भविष्य के गेमिंग, म्यूजिक, हेल्थकेयर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है. स्पर्श का कहना है कि इस मॉडल के लिए उन्हें कई आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इसे जज्बे और कुशलता से तैयार किया, संसाधनों से नहीं.

वैश्विक मंच पर भारतीय इनोवेशन

PixaAI को कुणाल शाह, कुणाल कपूर और निखिल कामथ जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन मिला है. कंपनी का लक्ष्य है कि LunaAI को दुनिया के मनोरंजन, स्वास्थ्य और ऑटोमोबाइल सेक्टरों में वॉइस लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाए. स्पर्श और उनकी टीम- नितीश कार्तिक, अपूर्व सिंह और प्रत्यूष कुमार, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस टेक्नोलॉजी को ले जाने की तैयारी में हैं.

AI से जॉब सर्च हुआ आसान, बेंगलुरु के बंदे को 2 महीने में मिले 7 इंटरव्यू और PayPal में नौकरी

ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, बिना सब्सक्रिप्शन के मिलेगा GPT-5

Nokia कर रही 6G पर काम, Nvidia ने 1 बिलियन डॉलर लगाकर कंपनी में फूंकी नयी जान

Elon Musk ने क्यों मांगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी? क्या बनना चाहते हैं AI से ताकतवर?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel