27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिस नहीं करना चाहते कोहली के छक्के! तो फटाफट कर लें ये जुगाड, फ्री में मिलेगा Jio Hotstar

IPL Final Match RCB vs PBKS: आज अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का फाइनल मैच होने वाला है. आज का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स बताएंगे जिसमें आपको Hotstar फ्री में मिल जाएगा.

IPL Final Match RCB vs PBKS: आज IPL का फाइनल मैच है. ऐसे में आज हर क्रिकेट लवर्स की निगाहें सिर्फ मैच पर ही टिकने वाली है. क्योंकि, आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. आज के इस फाइनल मैच को देखने के लिए कई लोग स्टेडियम जाएंगे तो वहीं कई लोग Jio Hotstar पर इसे लाइव देखेंगे. ऐसे में अगर आप भी आज के इस फाइनल मैच को देखना चाहते हैं, लेकिन आपके पास Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो कोई बात नहीं. हम आज आपको ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसे लेने के बाद आप आराम से आज का मैच देख सकेंगे.

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये वाला एक प्लान ऑफर कर रहा है. हालांकि, ये प्लान सिर्फ डेटा पैक है. लेकिन इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को फ्री में Jio Hotstar का बेनिफिट दे रही है. यानी कि आपके नंबर पर पहले से एक रिचार्ज प्लान एक्टिव होना चाहिए उसके बाद आप इस 100 रुपये वाले प्लान को लेकर फ्री में Jio Hotstar देख सकते हैं. साथ ही इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए 5GB डेटा भी मिलेगा. यानी कि आप आराम से बिना डेटा के खत्म होने की टेंशन लिए मैच देख सकते हैं.

Airtel का 100 रुपये वाला प्लान

जियो की तरह Airtel भी 100 रुपये का प्लान यूजर्स को ऑफर कर रहा है. ऐसे में अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आप 100 रुपये में आराम से मैच का मजा ले सकते हैं. जियो की तरह एयरटेल का ये प्लान भी डेटा प्लान है. जिसमें 30 दिनों के लिए आपको एयरटेल 5GB डेटा के साथ फ्री में Hotstar का एक्सेस देगा.

Vi का 101 रुपये वाला प्लान

Vodafone-idea भी अपने यूजर्स को 101 रुपये का डेटा पैक प्लान ऑफर कर रहा है. जिसमें 30 दिनों के लिए 5GB डेटा के साथ Hotstar का फ्री एक्सेस मिल रहा है. ऐसे में आप चाहे तो बस 100 रुपये में डेटा के साथ मैच का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL फाइनल देखने का हो गया जुगाड़, Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar, कीमत ₹200 से भी कम

यह भी पढ़ें: 100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel