21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 या 2 नहीं पूरे 19 हजार का डिस्काउंट, पहले कभी नहीं देखी होगी iPhone 16 Pro Max पर इतनी बड़ी छूट

एपल के अपकमिंग iPhone 17 लॉन्च से पहले विजय सेल्स iPhone 16 Pro Max पर बेहतरीन ऑफर दे रहा है. भारत में 1,44,900 रुपये की कीमत वाला यह फोन फिलहाल 1,29,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

iPhone 16 Pro Max: Apple इन दिनों अपनी आने वाली iPhone 17 सीरीज के लॉन्च की तैयारियों में है. इसी बीच कंपनी के पुराने मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं. फेस्टिव सीजन से पहले ही Vijay Sales पर iPhone 16 Pro Max पर 19 हजार रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है. आपको बता दें कि iPhone 16 Pro Max को Apple ने पिछले साल यानी 2024 में बाजार में उतारा था. आइए आपको इस मॉडल पर मिल रहे ऑफर की पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.

iPhone 16 Pro Max पर बंपर डिस्काउंट

iPhone 16 Pro Max को भारत में 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल विजय सेल्स पर यह डिवाइस 1,29,990 रुपये में मिल रहा है, यानी ग्राहकों को सीधे 14,910 रुपये की बचत हो रही है.

अगर बैंक ऑफर की बात करें, तो HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर के साथ इसकी प्रभावी कीमत घटकर 1,25,490 रुपये रह जाती है. इस तरह, बैंक ऑफर समेत खरीदार कुल 19,410 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

iPhone 16 Pro Max के फीचर्स

iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Apple का A18 Pro चिपसेट मौजूद है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के समय बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48MP का प्राइमरी अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ) और फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा शामिल है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 vs Moto Edge 60 Pro: फीचर्स बराबर, लेकिन कीमत में जमीन-आसमान का फर्क! जानिए ज्यादा दमदार कौन

यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel