21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Sale ने कराई मौज, iphone 17 के लॉन्च से पहले रद्दी के भाव में मिल रहा iPhone 16, देखें नई कीमत

iPhone 16 को फिलहाल फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹79,900 थी, लेकिन अब यह ₹70,000 से कम में मिल रहा है. यदि आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा कैशबैक का लाभ भी मिलेगा.

Apple अगले महीने यानी सितंबर में अपना iPhone 17 सीरीज को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन इससे पहले ही iPhone 16 मॉडल पर शानदार छूट मिल रही है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर फिलहाल फ्रीडम सेल चल रहा है और यह लेटेस्ट जनरेशन का आईफोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह मौके पर चौका लगा सकते हैं. गौरतलब है कि Apple ने इस स्मार्टफोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस के साथ Apple Intelligence जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं यह फोन कितने में आप अभी खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 16 पर धाकड़ डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 फिलहाल 9,901 रुपये की सीधी छूट के साथ केवल 69,999 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. इस तरह इस फोन की कीमत सिर्फ 65,999 रुपये रह जाती है.

इतना ही नहीं, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर और भी बचत भी कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत 57,850 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, हालांकि यह आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगा.

Apple iPhone 16 के फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का A18 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन फिलहाल iOS 18 पर काम कर रहा है, लेकिन जल्द ही इसे लेटेस्ट iOS 26 अपडेट मिलने की उम्मीद है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. वहीं, फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ₹999 में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाला Moto G86 Power, अभी लपक लें यह डील

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 से लेकर Vivo, Oppo तक… अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं कई धाकड़ स्मार्टफोन्स, चेक करें लिस्ट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel