Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने एक बार फिर से यूजर्स के अनुभव को बदलने के लिए नई फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स “सीक्रेट कोड” के जरिए रील्स को अनलॉक कर सकेंगे. जी हां, अब कुछ रील्स लॉक होंगी, जिन्हें सिर्फ एक गुप्त कोड डालने के बाद ही देखा जा सकेगा! क्या है ये नया आने वाला फीचर और कैसे करेगा यह काम आइये जानते है.
क्या है Instagram का नया फीचर
इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत अब कुछ रील्स सभी यूजर्स को नहीं दिखाई जाएंगी. ऐसे रील्स को देखने के लिए एक सीक्रेट पासकोड की जरूरत होगी. इस एक्सपेरिमेंटल अपडेट के जरिए ऐप कंटेंट शेयरिंग में एक्सक्लूसिविटी की एक नई परत जोड़ने की कोशिश कर रहा है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स कुछ खास वीडियो को पासकोड के पीछे लॉक कर सकेंगे.
यह भी पढ़े: ‘कट जाएगा नंबर आपका’, फोन पर कोई दे ऐसी धमकी, तो लगा देना उसकी क्लास
Instagram ने शुरू की टेस्टिंग
मेटा ने अपने डिजाइन अकाउंट पर इंस्टाग्राम की एक नई फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस फीचर के तहत Instagram ने एक Locked Reel शेयर किया, जिसे देखने के लिए यूजर्स को एक सीक्रेट कोड दर्ज करना पड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि इंस्टाग्राम ने कोड के लिए एक हिंट भी दी – “1st # in the caption” यानी कैप्शन में दिया गया पहला हैशटैग। इस Reel के लिए कोड था ‘Threads’.
जैसे ही यूजर कोड डालकर Reel को अनलॉक करते हैं, उन्हें कैप्शन में “Coming Soon” लिखा हुआ दिखाई देता है. यह फीचर संकेत देता है कि इंस्टाग्राम अब कंटेंट शेयरिंग को और भी निजी और कंट्रोल्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. चाहे वह क्लोज़ फ्रेंड्स हों, फैन्स हों या फिर प्राइवेट कम्युनिटी, यह अपडेट कंटेंट को शेयर करने और देखने के तरीके में एक नया बदलाव ला सकता है. हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन यह मेटा की पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस को लेकर बड़ी योजना की ओर इशारा करता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें