देसी कंपनी Lava Mobiles ने एक नया इनिशिएटिव स्टार्ट किया है, जिसके तहत कंपनी के नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lava Agni 4 5G को लॉन्च से पहले ही अपने यूजर्स अपने घर पर ट्राई कर सकेंगे. कंपनी ने इसे Demo@Home कैंपेन का नाम दिया है. इस कैंपेन के तहत Lava कंपनी का एक इंजीनियर ग्राहकों के घर जाकर फोन का पूरा डेमो देगा. इस डेमो में यूजर्स को डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस की जानकारी दी जाएगी, ताकि खरीदने से पहले यूजर्स अच्छी तरह मॉडल का एक्सपीरियंस ले सकें. बता दें कि, देसी कंपनी अपने नये मॉडल Lava Agni 4 को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है डेमो कैंपेन और क्या मिलेंगे फीचर्स.
Lava Agni 4 5G होम डेमो कैंपेन क्या है?
Lava कंपनी ने अपने नये मॉडल Lava Agni 4 के लिए होम डेमो कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत यूजर्स लॉन्च से पहले ही लावा अग्नि 4 का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. Lava के अनुसार, लिमिटेड यूजर्स को ही इस डेमो के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें घर बैठे फोन का एक्सक्लूसिव हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस दिया जाएगा. बता दें कि, Lava का कहना है कि यह पूरा प्रोग्राम Lava Agni 4 Elite Pass का हिस्सा है. साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है, कि यह एक नो-ऑब्लिगेशन डेमो होगा. यानी फोन ट्राई करने के बाद यूजर्स पर इसे खरीदने का कोई दबाव नहीं होगा.
कब से कब तक और कहां-कहां चलेगा डेमो कैंपेन?
Lava Agni 4 का होम डेमो कैंपेन 20 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा और यह कैंपेन सिर्फ बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ही चलाया जा रहा है. ऐसे में इन शहरों से यूजर्स एक फॉर्म भरकर मॉडल का डेमो बुक कर सकते हैं. ध्यान दें कि, आपको इस डेमो के लिए 20 नवंबर से पहले तक रजिस्टर करना है.
कैसे बुक कर सकते हैं डेमो?
अगर आप बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से हैं और डेमो बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको डेमो बुक करने के लिए सबसे पहले LAVA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद यहां आपसे पूछा जाएगा कि, आपको लावा में सबसे ज्यादा क्या पसंद आया या फिर आप लावा के फैन क्यों हैं? इसका जवाब देने के बाद आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, शहर, एड्रेस, डेमो के लिए डेट और टाइम स्लॉट डिटेल्स मांगा जाएगा. ये डिटेल्स भर कर आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपका डेमो बुक हो जाएगा.
Lava Agni 4 5G में क्या है सबसे खास?
Lava Agni 4 5G में इस बार यूजर्स को क्विक एक्सेस (शॉर्ट प्रेस, डबल प्रेस, लॉन्ग प्रेस) के लिए 100+ शॉर्टकट कॉम्बिनेशन के साथ एक स्पेशल कस्टमाइजेबल एक्शन बटन मिलेगा. इस बटन को यूजर्स टॉर्च, ऐप लॉन्च, कैमरा या वाइब्रेशन टॉगल जैसे इंस्टेंट एक्शन के लिए सेट कर सकते हैं.
Lava Agni 4 5G में क्या होंगे स्पेसिफिकेशन?
- Lava Agni 4 में 6.67-इंच का 1.5K+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400nits पीक ब्राइटनेस, 10-बिट कलर डेप्थ, 446 PPI और 1.07 बिलियन कलर को सपोर्ट करेगा.
- Lava Agni 4 में 4nm MediaTek Dimensity 8350 5G प्रोसेसर मिलेगा, जो LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा. इसमें 4300mm² VC लिक्विड-कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा, जिससे घंटों गेम खेलने के बाद भी फोन ठंडा रहेगा.
- पिक्चर क्वालिटी के लिए मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का AI कैमरा मिलेगा.
- इस मॉडल में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R की भारत में एंट्री कंफर्म, OxygenOS 16 के साथ लॉन्च होगा नया मॉडल
यह भी पढ़ें: लॉन्च डेट से उठा पर्दा, नये Glyph Light इंटरफेस के साथ इस दिन भारत में Nothing का फोन मारेगा एंट्री

