Gmail: कई बार ऐसा होता है कि मेल लिखते समय हम कोई गलती कर देते हैं, कोई जरूरी बात लिखना भूल जाते हैं, या फिर मेल गलत व्यक्ति को ही भेज देते हैं. ऐसे में इन गलतियों को तुरंत सुधारने का मौका Gmail का ‘Undo Send’ फीचर देता है. इस फीचर की मदद से आप ईमेल भेजने के कुछ ही सेकंड बाद उसे कैंसल कर सकते हैं. यह असल में ईमेल को तुरंत भेजने के बजाय थोड़ी देर रोककर रखता है, ताकि उस दौरान आप चाहे तो भेजा गया मेल वापस ले सकें, इससे पहले कि वह सामने वाले के इनबॉक्स तक पहुंच जाए.
अगर आपको पता हो कि यह फीचर कैसे काम करता है और कैंसल करने वाला टाइम कैसे बढ़ाया जा सकता है, तो आप कई गलतियों से बच सकते हैं. यह फीचर Gmail के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन पर आपको मिलता है. आइए जानते हैं आखिर Undo Send फीचर कैसे यूज करें और मैसेज वापस लेने के लिए मिलने वाला समय कैसे बढ़ाएं.
डेस्कटॉप पर Gmail का Undo Send फीचर कैसे यूज करें?
- ईमेल भेजते ही नीचे लेफ्ट साइड में एक छोटा ‘Message sent’ वाला बॉक्स दिखाई देगा.
- वहां Undo पर क्लिक करें.
- ईमेल दोबारा खुल जाएगा, जहां आप उसमें जरूरी बदलाव कर सकते हैं या चाहें तो डिलीट भी कर सकते हैं.
मोबाइल (Android या iOS) पर Undo Send फीचर कैसे यूज करें?
- जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, नीचे की तरफ ‘Sent’ का नोटिफिकेशन दिखता है.
- उसके ठीक बाद Undo पर टैप करें.
- मैसेज दोबारा खुल जाएगा और आप उसे बदल सकते हैं.
ध्यान रहे फोन में Undo बटन कुछ ही सेकंड के लिए दिखता है. अगर आपने उसे समय पर नहीं दबाया, तो मैसेज हमेशा के लिए भेज दिया जाता है और वापस नहीं लिया जा सकता.
Undo Send का टाइम कैसे बढ़ाएं?
Gmail आपको ये सेट करने की सुविधा देता है कि आप कितनी देर तक भेजा हुआ मेल वापस ले सकते हैं. ऐसा करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- Gmail खोलें और ऊपर दिए गए गियर आइकन पर क्लिक करें.
- See all settings चुनें.
- General टैब में नीचे स्क्रोल करके Undo Send वाला ऑप्शन ढूंढे.
- यहां 5, 10, 20 या 30 सेकंड में से कोई भी समय चुन लें.
- सबसे नीचे जाकर Save Changes पर क्लिक कर दें.
यह भी पढ़ें: मौत के बाद क्या होता है आपके Gmail अकाउंट के साथ? आप खुद कर सकते हैं तय, जान लें पूरा प्रोसेस

