Instagram-YouTube Earning: आज सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram और YouTube का इस्तेमाल कई लोग सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म्स कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है. रोजाना वीडियो डाल कर कंटेंट क्रिएटर्स हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी Instagram और YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. तो फिर आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Instagram और YouTube से पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Flipkart SASA LELE आज हो रहा शुरू, आधी कीमत पर स्मार्टफोन से लेकर TV-AC खरीदने का बेहतरीन मौका
Instagram से कमाई के तरीके
इंस्टाग्राम (Instagram) पैसे कमाने के लिए एक अच्छा सोर्स है. अगर आपके Instagram में ज्यादा फ़ॉलोअर्स (Followers) हैं और आपके पास अच्छे कंटेंट आइडियाज हैं तो फिर आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
Instagram Shop: अगर आप खुद से कोई भी हैंडमेड सामान बनाना जानते हैं या फिर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है, तो आप उसे इंस्टाग्राम के जरिये लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आप इंस्टाग्राम के शॉपिंग फीचर को यूज कर सकते हैं. अपने Followers तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं और डायरेक्ट उन्हें बेच सकते हैं.
Sponsored Posts: अगर आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने वीडियो में प्रोमोट करते हैं तो फिर इसके लिए ब्रांड आपको पैसे देगा. लेकिन इसके लिए आपके वीडियो या पोस्ट में अच्छे लाइक्स और कमेंट्स होने चाहिए.
Brand Collaborations: अगर आपके पास अच्छी फैन फॉलोइंग है तो आप कई ऑनलाइन ब्रांड्स या फिर नामी ब्रांड्स के साथ कोलैब (Collab) कर सकते हैं. उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं. जिसके लिए कंपनियां आपको पैसे देगी. कई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स इस तरह का कोलैब कर अच्छा पैसा कमाती हैं.
YouTube से कमाई के तरीके
AdSense: अगर आप YouTube पर वीडियो बनाते हैं तो फिर आपके लिए YouTube के इस फीचर AdSense से कमाई करना आसान है. दरअसल, आपके वीडियो को देखने के दौरान जब लोग एड्स देखते हैं तो आपको उसके पैसे मिलते हैं. इसके लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और वीडियो पर 4,000 घंटे का व्यू टाइम.
Sponsored Videos: Instagram के जैसे YouTube पर भी किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर कंपनी आपको पैसे देती है.
Channel Membership: अगर आपके YouTube Channel पर अच्छे सब्सक्राइबर हैं तो आप अपने Channel के लिए चैनल मेंबरशिप (Channel Membership) भी शुरू कर सकते हैं. जिसके बाद आपके एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्राइबर्स अगर आपके चैनल का मेंबरशिप लेते हैं तो फिर इससे भी आपको पैसे मिलेंगे.
Super Chats और Super Stickers: अगर आप अपने चैनल में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हो तो इस दौरान आपके फॉलोअर्स Super Chat और Super Stickers खरीद सकते हैं. इससे लाइव वीडियो में आपके फॉलोअर्स आपको स्पोर्ट कर स्केट हैं और आप इसके बदले पैसे कमा सकते हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें