AC Tips: भारत में फिलहाल कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है लेकिन कुछ इलाकें ऐसी भी जहां गर्मियों का असर कम नहीं हो रहा. गर्मियों से निजात पाने के लिए एसी का इस्तेमाल खूब होता है. लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने एसी को दिन-रात बिना रुके चालते हैं तो आपको जरा संभल जाना चाहिए. एसी को रगड़ कर चालने से पहले आपको ये बात जरूर पता होनी चाहिए कि इसे लगातार कितने घंटे से ज्यादा चलाना ठीक नहीं होता है. अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं पता, तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि एसी को लगातार कितनी घंटे चलाना चाहिए.
लगातार कितने घंटे चला सकते हैं AC?
तकनिकी रूप से देखा जाए तो आप इसे बिना रोके 24 घंटे चला सकते हैं, लेकिन ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं है. ऐसा करने से न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ेगा बल्कि मशीन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ेगा. अगर आप लंबे समय तक लगातार एसी चलाते रहेंगे तो एसी जल्दी ही खराब भी हो सकता है. तो ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आखिर एसी को लगातार कितनी देर चलाना सही है? आपको बता दें कि आमतौर पर इसे 8 से 10 घंटे तक लगातार ऑन रखना सही है, उसके बाद 1-2 घंटे के लिए इसे बंद कर देना बेहतर होता है.
अगर आप 8-10 घंटे तक एसी को बंद नहीं कर पा रहे हैं, तो कम से कम इसका टेम्परेचर थोड़ा बढ़ा दें. ऐसा करने से एसी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और कंप्रेसर भी बिना एक्स्ट्रा दबाव के आराम से चलता रहेगा.
AC को लगातार चलाने से क्या होगा?
अगर आप एसी को बिना रोके लगातार चलाते रहेंगे तो उसके कंप्रेसर पर काफी ज्यादा लोड पड़ेगा है. ऐसा होने से इसके खराब होने या फटने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. इसके अलावा, एसी की कूलिंग भी कमजोर हो जाती है.
कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए?
AC चलाते समय सबसे बढ़िया टेंपरेचर 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. इससे न तो बिजली का बिल ज्यादा आएगा और न ही एसी पर एक्स्ट्रा लोड पड़ेगा. अगर आप इसे मानसून में चला रहे हैं, तो बेहतर होगा ड्राय मोड ऑन कर लें. इससे घर में चिपचिपी उमस नहीं होगी और एसी भी आराम से अपना काम करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: AC का सीजन खत्म होने के बाद सर्विस कराएं या अगले साल तक टाल दें? आज कर लें सारी कंफ्यूजन दूर
यह भी पढ़ें: AC Blast: क्यों होता है एसी ब्लास्ट? भूल कर भी इन 5 बातों को न करें नजरअंदाज वरना जान से धो बैठेंगे हाथ

