Instagram Income: आज के समय में सिर्फ इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि यह कमाई का एक असरदार सोर्स भी बन चुका है. यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो इंस्टाग्राम के जरिए अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं. टिक-टोक के बंद होने बाद जब इंस्टाग्राम रील की एंट्री हुई तब से लाखों लोगों को न केवल पहचान मिली है बल्कि उन्हें इससे अच्छी आमदनी भी होने लगी है.
हालांकि, नए क्रिएटर्स के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि आखिर कितने व्यूज आने पर इंस्टाग्राम पैसे देने शुरू कर देता है? कई लोग सोचते हैं कि ‘मेरे वीडियो पर 10 हजार व्यूज आ गए हैं… क्या अब इंस्टाग्राम मुझे पैसे देगा? और देगा भी तो कितना देगा?’ आज हम इन्हीं सब सवालों का जवाब आपको देने जा रहे हैं. आइए समझते है.
क्या 10 हजार व्यूज पर मिलते हैं पैसे?
अगर आप सोच रहे है कि इंस्टाग्राम रील्स पर सिर्फ 10,000 व्यूज आने पर कमाई शुरू हो जाएगी तो आप गलत हैं. इस प्लेटफॉर्म से कमाई करने के लिए आपको ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन करना पड़ता है या एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीकों का सहारा लेना होता है. इंस्टाग्राम पर इनकम के लिए आपके कंटेंट की क्वालिटी, फॉलोअर्स की संख्या और पोस्ट्स पर मिलने वाला एंगेजमेंट (जैसे लाइक्स, कमेंट्स और शेयर) बड़ी भूमिका निभाते हैं.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और आपकी रील्स लोगों को पसंद आ रही हैं तो ऐसे में कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए पेमेंट कर सकती हैं.
Instagram से कमाई कब शुरू होती है?
इंस्टाग्राम पर कमाई की शुरुआत तब होती है जब आपके पास अच्छी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं. आम तौर पर, जब आपके फॉलोअर्स 10,000 के पार पहुंच जाते हैं तो ब्रांड्स खुद आपसे कॉन्टैक्ट करने लगते हैं. इसके अलावा, अगर आपके कंटेंट पर लगातार अच्छा एंगेजमेंट (जैसे लाइक, कमेंट, शेयर और सेव) मिल रहा हो तो ये आपके अकाउंट को और भी आकर्षक बना देता है जिससे ब्रांड्स को आपके साथ काम करने में दिलचस्पी बढ़ती है.
कंपनियां कैसे कॉन्टैक्ट करती हैं?
अगर आपका कंटेंट क्रिएटिव, यूनिक और लोगों को जोड़ने वाला है तो ब्रांड्स खुद ही अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए आपसे जुड़ना चाहेंगे. इसके बदले में वे आपको पेमेंट भी करते हैं. उदाहरण के तौर पर इंस्टाग्राम पर एक रील के लिए 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की डील हो सकती है.
10 हजार व्यूज का क्या मतलब होता है?
इंस्टाग्राम पर किसी वीडियो या रील को 10,000 व्यूज मिलने का मतलब है कि वह कंटेंट कुल 10,000 बार देखा गया है. यह आंकड़ा उस वीडियो की लोकप्रियता को दर्शाता है. ज्यादा व्यूज का मतलब है कि ज्यादा लोग उसे देख रहे हैं. अगर आप लगातार क्वालिटी रील्स बनाते हैं और आपके व्यूज में तेजी से बढ़ोतरी होती है तो आपके लिए इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन के अवसर खुल सकते हैं.
साउंड और स्टाइल का लगा तड़का, boAt ने उतारा Naruto थीम वाला हेडफोन और स्पीकर, जानें कीमत
मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल