GST Rates: केंद्र सरकार ने फेस्टिव सीजन से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. GST काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए फैसलों के तहत कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैक्स स्लैब में कटौती की गई है. अब स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर, डिशवॉशिंग मशीन, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर 28% की जगह 18% GST लगेगा. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे.
टीवी पर होगी ₹1000 की सीधी बचत
अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको कम कीमत चुकानी होगी
- बेस प्राइस: ₹10,000
- पुरानी कीमत (28% GST): ₹12,800
- नई कीमत (18% GST): ₹11,800
- कुल बचत: ₹1,000
AC पर हजारों की बचत, जानें कैलकुलेशन
GST कटौती के बाद एयर कंडीशनर की कीमतों में भी भारी गिरावट आएगी
- बेस प्राइस: ₹30,000
- पुरानी कीमत (28% GST): ₹38,400
- नई कीमत (18% GST): ₹35,400
- कुल बचत: ₹3,000
अनुमानित बचत विभिन्न AC कैटेगरी में:

डिशवॉशिंग मशीन भी अब सस्ती
घरों और रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल होने वाली डिशवॉशिंग मशीन पर भी अब 18% GST लगेगा
- बेस प्राइस: ₹10,000
- पुरानी कीमत (28% GST): ₹12,800
- नई कीमत (18% GST): ₹11,800
- कुल बचत: ₹1,000
मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी राहत
युवाओं और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है. मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी अब 18% GST लगेगा, जिससे कीमतें घटेंगी और टेक्नोलॉजी एक्सेस करना आसान होगा.
Top AI Tools 2025: सैम ऑल्टमैन का ChatGPT फिर बना चैम्पियन, एलन मस्क का Grok रह गया पीछे

