20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nano Banana Pro: Google का इमेज जेनरेशन टूल हुआ और भी स्मार्ट, मल्टी-लैंग्वेज टेक्स्ट सपोर्ट के साथ यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल

Google ने अपने वायरल इमेज जेनरेशन टूल का नया वर्जन Nano Banana Pro लॉन्च कर दिया है, जो पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और एडवांस्ड हो गया है. प्रो वर्जन में अब यूजर्स को कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जैसे पहले से और भी बेहतर वर्ल्ड नॉलेज, सटीक टेक्स्ट रेंडरिंग, प्रिसिजन और कंट्रोल के साथ.

Gemini 3 लॉन्च करने के तुरंत बाद Google ने अपना नया इमेज जेनरेशन मॉडल Nano Banana Pro भी पेश कर दिया है. कंपनी का पिछला मॉडल Gemini 2.5 Flash यानी Nano Banana लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यूजर्स ने नैनो बनाना फीचर को काफी पसंद किया था. अब ऐसे में गूगल को उम्मीद है कि नैनो बनाना का यह नया वर्जन भी उतना ही धूम मचाएगा. वहीं, इस नये मॉडल का ऐलान करते हुए Google CEO सुंदर पिचाई ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, “आपने Nano Banana पर खूब प्यार बरसाया, अब मिलिए Nano Banana Pro से. यह इमेज जेनरेशन और एडिटिंग में के लिए SOTA (state-of-the-art) है, पहले से और भी बेहतर वर्ल्ड नॉलेज, सटीक टेक्स्ट रेंडरिंग, प्रिसिजन और कंट्रोल के साथ. Gemini 3 पर आधारित होने की वजह से यह कॉम्प्लेक्स इंफोग्राफिक्स को बनाने में भी शानदार है, बिल्कुल वैसे जैसे इंजीनियर्स दुनिया को देखते हैं.”

कॉम्प्लेक्स आइडियाज को विज़ुअल में कंवर्ट कर सकता है Nano Banana Pro

Google का नया इमेज जेनरेशन मॉडल Nano Banana Pro, Gemini 3 पर आधारित है. कंपनी का कहना है कि यह मॉडल आपकी किसी भी कल्पना को विज़ुअल रूप देने में मदद करेगा, चाहे वह किसी प्रोटोटाइप का डिजाइन हो, डेटा को इंफोग्राफिक्स के रूप में दिखाना हो या फिर आपकी लिखी हुई नोट्स को डायग्राम में बदलना हो. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है, कि Nano Banana Pro अब पहले से ज्यादा सटीक और कॉन्टेक्स्ट पर बेस्ड इमेज तैयार कर सकता है. Nano Banana Pro दो तरह से इमेज बना सकता है. पहला यूजर द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर और दूसरा यह रियल-वर्ल्ड की जानकारी का इस्तेमाल कर खुद कंटेंट जेनरेट कर सकता है.

टेक्सचर, फॉन्ट्स और कैलिग्राफी को आसानी से कर सकता है रेंडर

Google का कहना है कि यह मॉडल Google Search से जुड़कर भी इमेज तैयार कर सकता है. जैसे कि किसी रेसिपी का इमेज बनाना, स्पोर्ट्स चार्ट डिजाइन करना या मौसम रिपोर्ट का विज़ुअल तैयार करना, सब कुछ Nano Banana Pro आसानी से कर सकता है. यह नया वर्जन सही और पढ़ने लायक टेक्स्ट वाली इमेज बनाने के मामले में अब तक का उनका सबसे बेहतरीन मॉडल है. ऐसे में इस मॉडल की मदद से यूजर्स मॉकअप्स, पोस्टर्स या किसी भी डिजाइन में ज्यादा डिटेल वाला टेक्स्ट बना सकते हैं. यह कई तरह के टेक्सचर, फॉन्ट्स और कैलिग्राफी को भी आसानी से रेंडर कर सकता है.

कई भाषाओं में कर सकता है टेक्स्ट जेनरेट

Gemini की बेहतर मल्टीलिंगुअल कैपेबिलिटी के कारण Nano Banana Pro कई भाषाओं में टेक्स्ट जेनरेट कर सकता है. आप अपने कंटेंट को आसानी से लोकलाइज या ट्रांसलेट भी कर सकते हैं, जिससे इंटरनेशनल लेवल पर कंटेंट शेयर करना या दोस्तों–परिवार के साथ अलग भाषाओं में कंटेंट बनाना और आसान हो जाता है. इसके अलावा Nano Banana Pro अब यूजर्स को 14 अलग-अलग इमेजेज को एक ही फ़्रेम में ब्लेंड करने की सुविधा देता है. इतना ही नहीं, यह मॉडल पांच लोगों तक की शक्ल और पहचान को एक जैसा रखते हुए इमेज तैयार कर सकता है. यानी आउटपुट में चेहरे की समानता बनी रहती है.

यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल

Google का कहना है कि यूजर्स अब Nano Banana Pro की मदद से अपनी इमेजेज में लोकल एडिट्स कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप आसानी से कैमरा एंगल बदल सकते हैं, फोकस एडजस्ट कर सकते हैं, कलर ग्रेडिंग अप्लाई कर सकते हैं या सीन की लाइटिंग को बदल सकते हैं. ये सभी एडवांस फीचर्स यूजर को ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल देते हैं.

Nano Banana Pro कौन इस्तेमाल कर सकता है?

Nano Banana Pro को दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए Gemini ऐप में रोलआउट किया जा रहा है. कोई भी यूजर ऐप के अंदर Create images ऑप्शन पर क्लिक कर इस नए मॉडल को आजमा सकता है. हालांकि, फ्री यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन लिमिटेड ही होगी. लिमिट खत्म होने के बाद मॉडल ऑटोमेटिकली पिछले Nano Banana वर्जन पर स्विच हो जाएगा. वहीं, Google AI Plus, Pro और Ultra प्लान वाले यूजर्स को ज्यादा इमेज जेनरेशन और ज्यादा एडिटिंग क्वोटा मिलेगा.

अब नहीं पड़ेगी लंबे प्रॉम्प्ट की जरूरत, आ गया Google का सबसे पावरफुल मॉडल Gemini 3

Google Pixel Drop 2025: अब मैसेज में आएगा Remix Magic, AI देगा स्कैम अलर्ट्स और नोटिफिकेशन समरी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel