Google Flight Deals: अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं, तो फिर आप के लिए खुशखबरी है. अब आपको खुद से सस्ते फ्लाइट खोजने के लिए महंगत नहीं करनी पड़ेगी. अब आपके लिए ये काम Google का नया फीचर करेगा. Google ने एक नया AI-पावर्ड सर्च टूल ‘Flight Deals’ लॉन्च किया है. गूगल का ये नया टूल यूजर्स को आसानी से बेहतरीन किराए में सस्ते फ्लाइट खोजने में मदद करेगा. ये नया टूल Google के फ्लाइट सर्च पोर्टल Google Flights पर उपलब्ध है. फिलहाल, कंपनी ने इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया है. यह भारत, अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है. बता दें, Google Flights पर यूजर्स टिकट की कीमत की तुलना कर सीधे एयरलाइंस या दूसरे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स से टिकट बुक कर सकते हैं.
बार-बार नहीं सेट करना पड़ेगा डेट और डेस्टिनेशन
इस नए AI टूल को लेकर गूगल ने कहा कि, AI Flight Deals को खास ऐसे ट्रैवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका मकसद अपने ट्रिप पर पैसे बचाना होता है. गूगल ने कहा कि, इस नए टूल में यूजर्स को अलग-अलग डेट, डेस्टिनेशन और फिल्टर्स को सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. उन्हें बस ये बताना होगा कि वे कब, कहां और कैसे ट्रैवल करना चाहते हैं. जिसके बाद बाकी सारा काम Flight Deals करेगा. कंपनी ने बताया कि, अगले हफ्ते से यह फीचर भारत, अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा.
Google Flight Deals कैसे काम करेगा?
यूजर्स Google Flights के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में Menu पर क्लिक कर इस नए टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि यूजर्स को अलग-अलग तारीखें, रूट और फिल्टर सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न तो भारी प्रॉम्प्ट देने की जरूरत पड़ेगी. बस एक आसान सी भाषा में उन्हें अपनी रिक्वेस्ट टाइप करनी होगी. जैसे कि, ‘विंटर सीजन में किसी ऐसे शहर की 1 हफ्ते की ट्रिप जहां अच्छा खाना मिले, सिर्फ नॉनस्टॉप फ्लाइट’ या फिर ‘10 दिन का किसी वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में जहां स्नो फॉल या बर्फ हो.’
इसके बाद Google का नया AI Flight Deals फीचर रियल-टाइम Google Flights डेटा का इस्तेमाल कर यूजर्स को उनके बजट और पसंद के हिसाब से डेस्टिनेशन सुझाता है और साथ में कीमत भी दिखाता है. ये जानकारी सैकड़ों एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स से ली जाती है. इस तरह से यूजर्स को बजट के हिसाब से कई सारे ट्रैवल डेस्टिनेशन से जुड़े ऑप्शन भी मिल जाते हैं.
Google Flight Deals से सस्ती टिकट कैसे बुक करें?
- सबसे पहले ब्राउजर में Google Flights के वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद टॉप लेफ्ट मेन्यू में Flight Deals के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ट्रिप के बारे में लिखें. जैसे “30000 रुपये से कम में सितंबर में 5 दिनों की हिल्स स्टेशन वेकेशन, नॉन-स्टॉप.”
- इसके बाद AI आपको कई सारे ऑप्शन देगा. जिसमें डेस्टिनेशन से लेकर कीमत और एयरलाइन ऑप्शन होंगे.
- इन ऑप्शनस में अपनी मनपसंद फ्लाइट पर क्लिक करें और एयरलाइन या ट्रैवल पार्टनर के साइट पर जाकर ट्रिप कि बुकिंग करें.
AI की दुनिया में बड़ा धमाका, Google Chrome ब्राउजर के लिए Perplexity ने लगा दी 3 लाख करोड़ की बोली
OpenAI का GPT-5 होगा और भी स्मार्ट: सैम ऑल्टमैन ने किया सुधारों का ऐलान
Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

