23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Warning: बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं! Mausam App से जानिए मौसम का मिजाज

Heavy Rain Warning: हर जगह भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर रेड अलर्ट कर दिया गया है, कहीं-कहीं बाढ़ की स्थिति आ गई है. वहीं, एक जगह अगर हल्की बारिश हो रही है तो दूसरी जगह जबरदस्त तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में इस मौसम में सोच-समझकर बाहर निकलना ही समझदारी है. इसलिए अपने स्मार्टफोन में मौसम ऐप जरूर डाउनलोड कर लें. जिससे आपको पल-पल की हर जगह की जानकारी मिल सके और आप बीच रास्ते में भारी बारिश में न फंसे.

गर्मी की मार झेलने के बाद अब लोग बारिश की मार झेल रहे हैं. कई जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain Warning) की चेतावनी जारी की जा रही है. वहीं, कहीं-कहीं पर मौसम के मिजाज का कुछ पता ही नहीं लग पा रहा. सुबह साफ बादल तो दिन होते-होते काले बादल अपना तांडव दिखा दे रहे हैं. इतना ही नहीं, एक लोकेशन में बारिश ही नहीं हो रही तो दूसरे लोकेशन में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में कब-कहां बारिश हो जाए और कब मौसम साफ रहेगा कोई नहीं कह सकता. सबसे ज्यादा तकलीफ तो ऑफिस-कॉलेज या किसी काम से घर से बाहर निकलने वालों को हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आपको अपने लोकेशन के साथ-साथ दूसरे लोकेशन के मौसम का भी हाल पता हो कि कहां मौसम साफ है और कहां कितनी जोरदार बारिश हो रही है. जिससे मौसम के अनुसार उस लोकेशन में जाने से बच सकें.

आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है. आपको बता दें, इस बात की जानकारी आपको अपके स्मार्टफोन में ही मिल जाएगी. आपका स्मार्टफोन ही आपको हर लोकेशन के मौसम की पल-पल की जानकारी देगा. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा फिर आपका स्मार्टफोन आपके लिए काम करेगा. तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

डाउनलोड करें Mausam App

मौसम की सटीक जानकारी लेने के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में एक मौसम ऐप डाउनलोड करना होगा. IMD का ये मौसम ऐप आपको पल-पल की जानकारी देगा. आप किसी भी लोकेशन के मौसम तक की जानकारी 72 घंटे पहले ही इस ऐप के जरिए जान सकते हैं. ये सरकारी ऐप आपको बारिश के आने से पहले ही अलर्ट कर देगा. बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं की भी जानकारी ये ऐप आपको दे देगा. Android यूजर्स अपने Google Play Store और iOS यूजर्स Apple App Store पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड होने के बाद इस ऐप में अपने लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन दें. साथ ही नोटिफिकेशन अलर्ट को भी ऑन कर दें. जिसके बाद आपको यह ऐप समय-समय पर जानकारी देते रहेगा.

अलर्ट कैसे सेट करें?

  • अपने फोन में मौसम ऐप को खोलें.
  • डाउनलोड होने के बाद आपसे ऐप अपके लोकेशन एक्सेस के लिए परमिशन मांगेगा, ऑन कर दें.
  • इसके बाद ऐप के Settings में जाएं.
  • यहां आपको ‘Rain Alert’ और ‘Heatwave Alert’ ऑप्शन मिलेगा, उसे ऑन कर दें.
  • अपके लोकेशन के अनुसार ये ऐप आपको अलर्ट भेजते रहेगा.

Google को करें कस्टामाइज

मौसम ऐप के अलावा अगर आप अपने फोन के Google ऐप में कुछ Settings ऑन कर देते हैं तो Gogole आपको मौसम से जुड़ी सारी जानकारी देता रहेगा. इस सेटिंग को ऑन करने के लिए बस आपको अपने फोन का लोकेशन ऑन रखना है, ताकि आपके लोकेशन के हिसाब से Google आपको मौसम की जानकारी दे सके. इसके लिए अपने फोन के Settings में जाकर Google को “Allow all the time” पर सेट कर दें. इसे ऑन करते ही आपको हर पल मौसम की जानकारी गूगल दे देगा.

यह भी पढ़ें:  बारिश में मच्छरों ने कर दिया परेशान? घर लाएं ये छोटा डिवाइस, बिना धुआं फैलाए करेगा सबका काम तमाम

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel