Garena Free Fire अब भी सबसे मजेदार बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. गेम बनाने वाली कंपनी अक्सर खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड जारी करती है. इन कोड्स की मदद से फ्री में डायमंड्स, वेपन स्किन्स, इमोट्स और दूसरे प्रीमियम आइटम मिलते हैं. ये 12 अंकों वाले रिडीम कोड Free Fire की ऑफिशियल रिवॉर्ड रिडेम्प्शन साइट पर यूज किए जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, इनकी वैलिडिटी लिमिटेड समय के लिए ही होती है. इसलिए अगर आप फ्री रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं या नया लूट कलेक्ट करना चाहते हैं, तो कोड एक्सपायर होने से पहले ही रिडीम कर लें.
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 25 October
- F2Q7W1E5R9T3Y6U4
- F5A9S3D7F1G4H8J2
- F6Z1X5C2V8B4N9M3
- F3H8J4K1L7P5O2I9
- F9S2D6F3G7H1J4K8
- F1L5P9O3I7U2Y4T8
- F4Q8W2E6R1T5Y9U3
- F7A1S5D9F2G6H3J7
- F2Z6X3C7V1B5N8M4
- F5H9J1K8L4P2O6I3
- F8S3D7F4G1H5J9K2
- F3L7P2O6I4U8Y1T5
- F6Q1W5E9R3T7Y2U4
- F9A4S8D2F6G3H7J1
- F1Z5X9C3V7B2N6M8
कोड्स कैसे रिडीम करें?
- Garena की ऑफिशियल Free Fire रिवॉर्ड रिडेम्पशन साइट पर जाएं: https://reward.ff.garena.com
- अपने लिंक किए गए अकाउंट (Facebook, Google, Apple ID, X या VK) से लॉगिन करें.
- ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई भी कोड टेक्स्ट बॉक्स में डालें और Confirm पर क्लिक करें.
- अगर कोड अभी भी वैलिड है, तो रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर सीधे आपके इन-गेम मेल में भेज दिए जाएंगे.
ध्यान देने वाली बातें
- Free Fire के रिडीम कोड हर रीजन के हिसाब से अलग हो सकते हैं और ये 12 से 24 घंटे के अंदर एक्सपायर भी हो जाते हैं.
- अगर आप गेस्ट अकाउंट से खेल रहे हैं तो कोड रिडीम नहीं कर पाएंगे, इसलिए पहले अपना अकाउंट लिंक करना जरूरी है.
- हर कोड सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार रिवॉर्ड लेने के बाद वही कोड दोबारा आपके अकाउंट पर काम नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

