Garena Free Fire Max भारत में अब भी सबसे पसंद किए जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. 2022 में जब ओरिजिनल Free Fire बैन हुआ, तब से इस वर्जन ने अपनी बेहतरीन ग्राफिक्स, स्मूद कंट्रोल्स और दमदार बैटल फीचर्स की वजह से खिलाड़ियों का दिल जीतना जारी रखा है. प्लेयर्स इस गेम को सिर्फ इसके रोमांचक गेमप्ले की वजह से नहीं, बल्कि हर दिन आने वाले रिडीम कोड्स की वजह से भी पसंद करते हैं.
क्या होते हैं Redeem Codes?
हर रिडीम कोड 12-16 कैरेक्टर का होता है, जिसमें बड़े अक्षर और नंबर शामिल रहते हैं. ये फ्री कोड्स खिलाड़ियों को डायमंड्स, वेपन स्किन्स, कॉस्ट्यूम्स और दूसरे बढ़िया इन-गेम आइटम्स बिना एक भी पैसा खर्च किए अनलॉक करने का मौका देते हैं.
लेकिन इसमें एक दिक्कत भी है और यह है कि ये कोड बहुत कम समय के लिए ही एक्टिव होते हैं. इसलिए अगर फ्री रिवॉर्ड्स चाहिए, तो फटाफट Redeem करना पड़ेगा. हर रदिन की तरह Garena Free Fire Max ने 22 नवंबर 2025 के लिए भी नये Redeem Codes जारी कर दिए हैं.
Free Fire Max Redeem Codes for November 22 2025
- VQRB39SHXW10IM8
- ZRJAPH294KV5
- MCPW2D1U3XA3
- X99TK56XDJ4X
- WOPLMFJ4NTDHR3V
- 4PAS6TQ87CXMLNV
- NRD8L6Y7M4E29U1
- CT6P42J7GRH50Y8
- VQRB39SHXW10IM8
- YW2B64F7V8DHJM5
- CT6P42J7GRH50Y8
- YW2B64F7V8DHJM5
Garena Free Fire Max के कोड कैसे रिडीम करें?
- सबसे पहले Free Fire Max के ऑफिशियल Rewards Redemption वेबसाइट पर जाएं.
- अपने Facebook, X, Google या VK ID से लॉगिन करें.
- ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई भी कोड कॉपी करें और वेबसाइट पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर दें.
- Confirm पर क्लिक करें और इन-गेम मेलबॉक्स में रिवॉर्ड आने का इंतजार करें.
- डायमंड्स और गोल्ड तो सीधे आपके अकाउंट वॉलेट में अपने-आप जुड़ जाएंगे.
गलत या Expired Code दिखे तो क्या करें?
अगर कोड डालने पर Invalid या Expired लिखा आ जाए, तो इसका मतलब है कि या तो वह आपके रीजन में काम नहीं करता या फिर उसकी लिमिट पहले ही खत्म हो चुकी है. ऐसी स्थिति में आप बस नए कोड्स का इंताजार करें, क्योंकि Garena अक्सर फ्रेश कोड जारी करता रहता है.
यह भी पढ़ें: BGMI 4.1 Update जल्द आने वाला है! जानिए नये थीम और खास फीचर्स की डिटेल
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

