Free Fire MAX Redeem Codes Today January 2: हर दिन की तरह आज 2 जनवरी को भी गरेना फ्री फायर मैक्स डेवलपर्स ने खिलाड़ियों के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं. आज के कोड्स को रिडीम करने पर प्लेयर्स पा सकते हैं कई धमाकेदार रिवॉर्ड्स. ऐसे में अगर आप भी फ्री फायर के शौकीन हैं, तो फिर जल्दी करिए और कोड्स एक्सपायर होने से पहले रिडीम कर इनाम अपने नाम कीजिए.
क्या होते हैं फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स?
फ्री फायर कोड्स 12 से 16 अंकों के अल्फानयूमेरिक ((जिनमें अक्षर और नंबर दोनों शामिल होते हैं) नंबर्स होते हैं. इन कोड्स को गरेना डेवलपर्स हर दिन जारी करते हैं. ऐसे में इन कोड्स को रिडीम करने पर प्लेयर्स कई सारे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स पा सकते हैं. जैसे कि डायमंड, वेपन स्किन्स, प्रीमियम कैरेक्टर आउटफिट्स और भी कई सारे रेयर आइटम्स, वो भी फ्री.
आज के कोड्स से क्या-क्या मिलेगा?
- डायमंड,
- वियोलेट/रेयर गियर,
- बैकपैक,
- इमोट्स,
- कैरेक्टर कस्टमाइजेशन,
- यूनिक स्किन्स,
- बंडल,
- गन कस्टमाइजेशन
- अन्य स्पेशल रिवॉर्ड्स.
2 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स | Free Fire Max Redeem Codes Today January 2
- FFPSTXV5FRDM
- FXK2NDY5QSMX
- FFPSYKMXTP2H
- FY9MFW7KFSNN
- FW2KQX9MFFPS
- FFW4FST9FQY2
- FTY7FGN4XKHC
- VY2KFXT9FQNC
- XF4SWKCH6KY4
- YFW2Y7NQFV9S
Garena Free Fire Max कोड कैसे रिडीम करें?
कोड्स रिडीम करने के लिए Garena के ऑफिशियल रिडेम्प्शन साइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाना होगा. इसके बाद यहां प्लेयर्स को अपने Free Fire MAX अकाउंट (Facebook, Google, Apple ID, VK / Twitter) से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद एक बॉक्स दिखेगा, जिसमें ऊपर दिए गए कोड्स में से एक कोड को कॉपी कर वहां बॉक्स में पेस्ट करना होगा. कोड पेस्ट करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें. कन्फर्म होते ही रिवॉर्ड प्लेयर्स के इन-गेम मेल बॉक्स में 24 घंटे के अंदर एड हो जाएगा.
क्या हैं आज के जरूरी टिप्स?
- हमेशा कोड्स को ऑफिशियल साइट से ही रिडीम करें.
- प्लेयर्स अपने गेस्ट अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते हैं.
- एक कोड को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
- डेवलपर्स हर रीजन के लिए अलग-अलग कोड जारी करते हैं.
- अगर कोड डालने पर एरर का मैसेज आ रहा है, तो इसका मतलब है या तो टाइपिंग मिस्टेक है या फिर कोड इस्तेमाल कर लिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

