Free Fire MAX खिलाड़ियों को हर दिन Garena Free Fire MAX डेवलपर्स द्वारा जारी किये जाने वाले Free Fire MAX Redeem Codes का इंतजार रहता है. क्योंकि, इन कोड्स को प्लेयर्स रिडीम कर ढेर सारे इनाम जैसे कि डायमंड्स, हथियार, एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और प्रीमियम इन गेम आइटम्स पा सकते हैं, वो भी फ्री में. ऐसे में अगर आप भी फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और अपने गेम लेवल को फ्री में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो फिर आज 8 दिसंबर के फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स जारी हो चुके हैं.
क्या होते हैं Free Fire MAX Redeem Codes?
Garena डेवलपर्स हर दिन खिलाड़ियों के लिए 12 से 16 कैरेक्टर्स के अल्फानयूमेरिक कोड्स जारी करता है. इन कोड्स को रिडीम करने से प्लेयर्स को फ्री में एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलते हैं. हालांकि, ये कोड्स लिमिटेड टाइम तक के लिए ही एक्टिव रहते हैं. ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करने में ही भलाई है.
Free Fire MAX Redeem Codes Today December 8
कोड्स को अपडेट किया जा रहा है…
आज के कोड से क्या-क्या पा सकते हैं प्लेयर्स?
आज 8 दिसंबर के कोड्स से प्लेयर्स गन स्किन्स, बंडल्स, इमोट्स, प्रीमियम कैरेक्टर्स और आउटफिट्स, ग्लू वॉल्स, पेट्स और डायमंड्स फ्री में हासिल कर सकते हैं.
कैसे करें कोड क्लेम और रिडीम?
- Free Fire Max Rewards Redemption की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- Facebook, Google, X या VK ID से लॉग इन करें.
- लिस्ट में से कोई रिडीम कोड कॉपी करें.
- वेबसाइट पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में कोड पेस्ट करें.
- Confirm पर क्लिक करें और अप्रूवल का इंतजार करें.
- रिवॉर्ड लेने के लिए अपने इन-गेम मेलबॉक्स को खोलें.
Free Fire Max में रिडीम कोड यूज करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स
रिडीम कोड जैसे ही रिलीज हों, उन्हें तुरंत इस्तेमाल कर लें क्योंकि ये जल्दी एक्सपायर हो जाते हैं. कोड डालते समय स्पेस या गलती न करें, वरना एरर आ जाएगा. रिडीम करते समय इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए. हमेशा सही गेम अकाउंट से ही लॉगिन करें ताकि रिवॉर्ड सेफ तरीके से मिल सकें.
यह भी पढ़ें: Free Fire के 5 पावरफुल गन्स जो मिनटों में बदल देते हैं पूरा गेम, जानें कौन-सी है आपके स्टाइल के लिए परफेक्ट

