Free Fire MAX भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. फ्री फायर मैक्स खिलाड़ियों को अपने गेम लेवल को अपग्रेड करने के लिए कई सारे प्रीमियम आइटम्स भी मिलते हैं, लेकिन इन आइटम्स को अनलॉक करने के लिए गेमर्स को डायमंड्स या पैसे की जरूरत पड़ती है. ऐसे में Garena Free Fire MAX डेवलपर्स ने प्लेयर्स के लिए एक आसान रास्ता भी निकाला है और वो है Free Fire MAX Redeem Codes का. डेवलपर्स हर दिन प्लेयर्स के लिए Free Fire MAX Redeem Codes जारी करते हैं, जिससे प्लेयर्स बिना पैसे या डायमंड खर्च किये कई सारे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. जैसे कि बंडल्स, गन स्किन्स, पेट्स, डायमंड्स और लूट क्रेट्स.
क्या होते हैं Free Fire MAX Redeem Codes?
Free Fire MAX Redeem Codes 12 से 16 कैरेक्टर के अल्फान्यूमेरिक कोड होते हैं, जिन्हें फ्री फायर मैक्स डेवलपर Garena समय-समय पर जारी करता है. इन कोड्स को रिडीम करने पर प्लेयर्स कई सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. हालांकि, ये कोड लिमिटेड टाइम तक के लिए ही एक्टिव रहते हैं.
आज 19 नवंबर के लेटेस्ट FF MAX Redeem Codes क्या है? | Free Fire MAX Redeem Codes Today
FFR4G3HM5YJN
FF6YH3BFD7VT
FF2VC3DENRF5
FF7TRD2SQA9F
FF8HG3JK5L0P
FF5B6YUHBVF3
FFR3GT5YJH76
FFK7XC8P0N3M
X99TK56XDJ4X
FF1V2CB34ERT
FFB2GH3KJL56
FF5B6YUHBVF3
FF7TRD2SQA9F
FF MAX Redeem Codes की मदद से क्या-क्या मिल सकता है?
प्रीमियम गन स्किन्स
कैरेक्टर बंडल्स
इमोट्स
डायमंड वाउचर
लूट क्रेट्स,
वेपन लूट
(कुछ कोड्स से आपको Rare या Legendary रिवॉर्ड भी मिल जाते हैं, जो स्टोर में बहुत महंगे होते हैं.)
Free Fire MAX Redeem Codes कैसे रिडीम करें?
Codes को रिडीम करना बेहद आसान है:
सबसे पहले ऑफिशियल Garena Redemption Site पर जाएं.
अपने Free Fire MAX अकाउंट (Facebook, Google, VK, Apple आदि) से लॉगिन करें.
लॉगिन के बाद एक बॉक्स दिखेगा. बॉक्स में ऊपर दिए गए कोड्स में से एक कोड को कॉपी कर पेस्ट करें और Confirm पर क्लिक करें.
अगर कोड वैलिड रहा तो, आपको Successful का मैसेज दिख जाएगा.
इसके बाद रिवॉर्ड आपके गेम के in-game mail section में 24 घंटे के अंदर एड हो जाएगा.
कोड रिडीम करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
यह कोड आपके गेम के सर्वर एरिया (Server/Region) के हिसाब से काम करेगा.
एक्सपायर होने के बाद ये कोड काम नहीं करते.
आप गेस्ट अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते.
अगर multiple accounts है, तो हर एक से अलग redeem कर सकते हैं.
एक कोड को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर कोड पहले ही यूज हो चुका है, तो एरर मैसेज दिखेगा.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

