Geyser Safety Tips: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और सर्दियां भी हल्की-हल्की आ चुकी है. सर्दियों में नहाना काफी मुश्किल भरा काम होता है. सबके बस की बात होती नहीं कि कड़कड़ाती ठंड में ठंडे पानी से नाहा लें. इसलिए कई लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं. गर्म पानी के लिए आजकल गीजर का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है, और यही वजह है कि ठंड के मौसम में वॉटर हीटर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाता है.
हालांकि, गीजर हमारी सुविधा जरूर बढ़ाता है, लेकिन अगर इसे लापरवाही से इस्तेमाल किया जाए तो ये खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसलिए गीजर का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी सावधानियां रखना बहुत जरूरी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
प्रोफेशनल की मदद से गीजर इंस्टॉल करवाएं
गीजर खुद लगाने की कोशिश न करें. इसे हमेशा किसी सर्टिफाइड टेक्नीशियन से ही इंस्टॉल करवाएं, क्योंकि गलत तरीके से लगाने पर गैस लीक या बिजली से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं
गीजर लगाने की सही और सेफ जगह चुनें
घर में गीजर लगवाते वक्त उसकी जगह बहुत सोच-समझकर तय करें. पानी के छींटे या किसी तरह के डैमेज से बचने के लिए इसे हमेशा खुली और हवादार जगह पर लगाएं. साथ ही, गीजर की ऊंचाई इतनी रखें कि वह सेफ और आसानी से मेंटेन की जा सके.
बेवजह गीजर चालू न रखें
जब जरूरत न हो, तो गीजर को बंद कर देना ही बेहतर है. इसे सिर्फ तभी चालू करें जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो. बेवजह गीजर चालू रखने से बिजली की फिजूलखर्ची होती है. अगर आप इसे इस्तेमाल के बाद बंद कर देंगे, तो बिजली की बचत भी होगी और गीजर ज्यादा दिनों तक ठीक चलेगा.
सेफ्टी वॉल्व चेक करें
गीजर में एक सेफ्टी वॉल्व होता है जो अंदर बनने वाले प्रेशर, गैस या भाप को बाहर निकालने का काम करता है. लेकिन कई बार ये वॉल्व जाम हो जाता है, जिससे खतरा बढ़ सकता है. इसी तरह अगर पाइप में लीक हो जाए या जंग लग जाए, तो गीजर फटने का जोखिम भी बढ़ जाता है. इसलिए सर्दियों में गीजर इस्तेमाल करने से पहले किसी प्लंबर से उसकी अच्छी तरह जांच करवाना बहुत जरूरी है.
हॉट पाइप्स को इंसुलेट करें
गीजर यूज करते हैं तो उसके हॉट पाइप्स को इंसुलेट करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से गर्मी बाहर नहीं निकलती और गीजर कम तापमान पर भी पानी को जल्दी गर्म कर देता है. ये तरीका न सिर्फ ब्लास्ट का खतरा कम करता है बल्कि बिजली की खपत भी घटा देता है.
यह भी पढ़ें: सर्दी में गीजर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

