13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दी में गीजर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Geyser Buying Guide: अगर आप भी इस सर्दी में अपने घर के लिए गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

Geyser Buying Guide: सुबह के समय में अब ठंड महसूस होने लगी है. नवंबर का महीना आते ही कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगेगी. वहीं, ठंड के मौसम में सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना किसी चुनौती से कम नहीं. ऐसे में इस ठंडे पानी से बचने का अच्छा सॉल्यूशन है घर में गीजर लगवाना. कई लोग अब अपने-अपने घरों में गीजर लगवाने की तैयारी कर रहे हैं. ऑफलाइन मार्केट से लेकर ऑनलाइन साइट्स पर कई तरह के गीजर ऑप्शन उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप भी ठंडे पानी से बचने के लिए गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर गीजर खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे आप बिना किसी परेशानी के गीजर का इस्तेमाल कर सकें. जानिए यहां गीजर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बजट और जरूरत का रखें ध्यान

अलग-अलग मॉडल, साइज और प्राइस में ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन कई तरह के गीजर आपको मिल जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि गीजर खरीदने से पहले आप अपना बजट तय कर लें. बजट तय करने के बाद ही गीजर ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉर्टलिस्ट करें. वहीं, मार्केट में कई तरह के एडवांस फीचर वाले गीजर भी आने लगे हैं. ऐसे में आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही इन गीजर को खरीदें.

स्पेस का रखें ध्यान

गीजर खरीदते समय दूसरी जरूरी चीज है स्पेस. यानी कि वो जगह जहां आप अपना नया गीजर फिट करवाना चाहते हैं. क्योंकि, गीजर कितना भी एडवांस न हो अगर यह आपके बाथरूम या किचन में फिट नहीं हुआ तो उसका कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए खरीदने से पहले अपने बाथरूम या किचन जहां भी आपको अपना गीजर फिट करना है, उसे अच्छे से माप लें. फिर स्पेस के अनुसार साइज और शेप में गीजर खरीदें. अगर आपके बाथरूम में अधिक वर्टिकल स्पेस है, तो एक वर्टिकल शेप वाला गीजर आपके बाथरूम के लिए अच्छा रहेगा. वहीं, अपेक बाथरूम में स्पेस हॉरिजॉन्टल है, तो फिर आपको आयताकार शेप वाला गीजर खरीदना चाहिए.

टैंक कैपसीटी देख कर ही खरीदें

गीजर का टैंक कैपेसिटी इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना पानी स्टोर कर सकता है, उसे गर्म होने में कितना समय लगता है और वह कितनी बिजली की खपत करेगा. ऐसे में ज्यादा कैपेसिटी का मतलब गीजर के टैंक में ज्यादा पानी स्टोर रहेगा. लेकिन इसे गर्म होने में ज्यादा समय लगेगा और बिजली की खपत भी ज्यादा होगी. इसलिए आप अपने जरूरत के हिसाब से ही टैंक कैपेसिटी वाला गीजर खरीदें. अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो फिर आप 25L कैपेसिटी वाला गीजर खरीद सकते हैं और अगर फैमिली छोटी है फिर आपके लिए 10 से 15 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर परफेक्ट रहेगा.

खरीदने से पहले एनर्जी रेटिंग चेक करें

एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की तरह, कुछ गीजर भी बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं. जिससे बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है. ऐसे में कम से कम 4 रेंटिंग वाला गीजर चुनें. आपको 2000W या 3000W जैसे तरह-तरह के वाट कैपेसिटी रेटिंग वाले गीजर मिलेंगे. ज्यादा वाट कैपेसिटी वाला मॉडल पानी को तेजी से गर्म करता है, लेकिन बिजली की खपत भी ज्यादा करता है. ऐसे में वाट कैपेसिटी का ध्यान रखते हुए ही गीजर खरीदें. साथ ही वाट कैपेसिटी वाले मॉडल को सेलेक्ट करते समय टैंक कैपेसिटी को भी ध्यान में रखें.

जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखें

अन्य इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स की तरह, गीजर में भी सेफ्टी से जुड़ी सुविधाएं होना जरूरी है. ऐसे में गीजर खरीदने के समय ऐसे मॉडलों की तलाश करें, जिनमें टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, ओवरहीटिंग को लेकर प्रोटेक्शन और प्रेशर रिलीफ वाल्व जैसी सुविधाएं हो. इसके अलावा डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले या ऐप कंट्रोल जैसी सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन जरूरी भी नहीं है. अगर आपका बजट अच्छा है तो आप इस तरह के गीजर ऑप्शन देख सकते हैं और अगर नहीं तो फिर इस तरह की सुविधाएं जरूरी भी नहीं है.

वारंटी और इंस्टॉलेशन के बारे में अच्छे से करें जांच पड़ताल

गीजर खरीदने से पहले कंफर्म करें कि क्या कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर करती है या फिर इसके लिए अलग से एक्स्ट्रा चार्ज आपको देना होगा. इसके अलावा, गीजर पर कितने साल की वारंटी मिल रही है और वारंटी कंडीशन क्या हैं. क्योंकि, कई कंपनियां टैंक और हीटिंग मटेरियल पर अलग-अलग वारंटी देती है. ऐसे में इन सभी बातों को जांच परख कर ही गीजर खरीदें.

गीजर खरीदते समय सबसे पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

गीजर खरीदते समय सबसे पहले अपना बजट, जरूरत और स्पेस ध्यान में रखें. इसके बाद ही मॉडल और ब्रांड शॉर्टलिस्ट करें, ताकि सही ऑप्शन मिल सके.

कितनी लीटर कैपेसिटी वाला गीजर सही रहेगा?

गीजर में लीटर कैपेसिटी फैमिली साइज पर डिपेंड करता है. जैसे कि आपकी फैमिली छोटी है तो फिर 10 से 15 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर आपके लिए सही रहेगा. लेकिन आपकी फैमिली बड़ी है तो फिर आपएक लिए 25 या उससे ज्यादा लीटर कैपेसिटी वाला गीजर ठीक रहेगा.

एनर्जी रेटिंग क्यों जरूरी है?

एनर्जी रेटिंग से पता चलता है कि गीजर कितनी बिजली खपत करेगा. 4 स्टार या उससे ऊपर की रेटिंग वाला गीजर बिजली बचाने में मदद करता है और बिजली का बिल कम करता है.

कौन-कौन सी सेफ्टी फीचर्स जरूरी हैं?

गीजर में टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, और प्रेशर रिलीफ वाल्व जैसी सुविधाएं जरूर होनी चाहिए. ये फीचर्स सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करते हैं.

क्या इंस्टॉलेशन और वारंटी पर ध्यान देना जरूरी है?

जी हां, खरीदने से पहले देखें कि कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन देती है या नहीं, और वारंटी पीरियड क्या है. क्योंकि, टैंक और हीटिंग एलिमेंट पर अलग-अलग वारंटी कंडीशंस होती हैं. ऐसे में अच्छे से समझ कर ही खरीदें.

यह भी पढ़ें: पानी गर्म करने के लिए करते हैं Immersion Rod का इस्तेमाल? तो खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

यह भी पढ़ें: ठंड में Immersion Rod से करते हैं पानी गर्म? तो इन बातों को न करें नजरअंदाज, वरना हो जाएंगे अनहोनी के शिकार

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel