13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी गर्म करने के लिए करते हैं Immersion Rod का इस्तेमाल? तो खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

Immersion Rod Buying Guide: कई घरों में गीजर के मुकाबले इमर्शन रॉड ज्यादा देखने को मिलता है क्यूंकि ये सस्ता पड़ता है और इसमें इंस्टॉलेशन का झंझट नहीं रहता. अगर आप भी इस सर्दियां एक इमर्शन रॉड खरीदने वाले हैं तो उसे लेते समय कुछ चीजें चेक करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं.

Immersion Rod Buying Guide: अक्टूबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा लेकिन अभी से ही हल्की-हल्की ठंड लगना शुरू हो चुकी है. सर्दियों में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का ही इस्तेमाल करते हैं. आज भी कई घरों में इमर्शन रॉड यानी पानी गर्म करने वाली रॉड का ही यूज करते हैं क्यूंकि यह गीजर के मुकाबले काफी सस्ती होती है और इसमें किसी भी तरह का इंस्टॉलेशन का झंझट नहीं होता. तो ऐसे में अगर आप इस सर्दी एक इमर्शन रॉड (Immersion Rod) खरीदने वाले हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए आपको बताते हैं.

पावर कैपेसिटी

मार्केट में कई तरह के इमर्शन रॉड आते हैं, तो सबसे पहले उसकी पावर रेटिंग या कैपेसिटी जरूर चेक कर लें. आम तौर पर 1000W, 1500W या 2000W के रॉड आते हैं. जितनी ज्यादा वॉट वाली रॉड होगी, वो उतनी जल्दी पानी गर्म कर देगी. तो ऐसे में अगर आपको पानी जल्दी गर्म करना है तो 1500W या 2000W वाला रॉड बेस्ट रहेगा.

ISI मार्क चेक करें

इमर्शन रॉड खरीदते समय यह जरूर देखें कि उस पर ISI मार्क हो. यह मार्क ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा दिया जाता है. यह मार्क आपको इस बात की गारंटी देता है कि प्रोडक्ट ने सेफ्टी और क्वालिटी के सभी मानक पूरे किए हैं.

बिल्ड क्वालिटी और मटेरियल

इमर्शन रॉड खरीदते समय उसके बिल्ड क्वालिटी और मटेरियल से कोई समझौता न करें. स्टेनलेस स्टील या कॉपर से बनी रॉड सबसे बढ़िया होती हैं, क्योंकि इसपर जल्दी जंग नहीं लगती, टिकाऊ होती हैं और जल्दी खराब नहीं होती.

वायर की क्वालिटी और लंबाई

रॉड (Immersion Rod) खरीदते समय मोटी वायर और हीट-रेसिस्टेंट वाली ही लें ताकि ज्यादा गर्म होने पर भी ये खराब न हो. वायर की लंबाई भी ध्यान रखें ताकि ये आसानी से सॉकेट तक पहुंच जाएं.

कस्टमर रिव्यू चेक करें 

अगर आप ऑनलाइन रॉड (Immersion Rod) खरीदने जा रहे हैं तो पहले उसके कस्टमर रिव्यू जरूर देख लें, इससे आपको पता चल जाएगा कि प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है ताकि आप सही इमर्शन रॉड चुन सके.

FAQ

कौन सा इमर्शन रॉड अच्छा होता है, 1000W या 1500W?

1000W और 1500W इमर्शन रॉड में फर्क उनकी स्पीड और बिजली खपत का होता है. 1500W वाला रॉड पानी को जल्दी गर्म कर देता है, लेकिन इससे बिजली ज्यादा खर्च होती है.

इमर्शन रॉड किस लिए इस्तेमाल किया जाता है?

इमर्शन वॉटर हीटिंग रॉड एक ऐसा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए किया जाता है.

क्या इमर्शन रॉड से पानी गर्म करना सेफ है?

हां, अगर आप इमर्शन रॉड को सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं और सेफ्टी के नियमों का ध्यान रखते हैं, तो यह बिल्कुल सेफ है.

यह भी पढ़ें: ठंड में Immersion Rod से करते हैं पानी गर्म? तो इन बातों को न करें नजरअंदाज, वरना हो जाएंगे अनहोनी के शिकार

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel