21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Online Shopping का खुमार कहीं पड़ न जाए भारी! Festive Sale Scam से बचना है तो जरूर याद रखें ये 5 बातें

Festival Sale Scam: फेस्टिव सीजन शुरू हो चूका है और इसी के साथ-साथ फेस्टिव सेल भी शुरू हो चुके हैं. इन सेल में हर प्रोडक्ट्स पर बड़ी डिस्काउंट देखने को मिल रही है. लेकिन जितने ये ऑफर्स खरीददारों को अपनी ओर खींचते हैं, उतना ही स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा बढ़ता है. इसलिए 'Buy Now’ पर क्लिक करने से पहले जान लें कि ऑनलाइन शॉपिंग कैसे सेफ्ली करें.

Festive Sale Scam: त्यौहारों का सीजन अपने पीक पर है और करोड़ों लोग इस दौरान चल रहे ऑनलाइन सेल का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. कई लोग अपने पसंदीदा गैजेट्स और अप्लायंसेज बेहद सस्ते दाम पर खरीद रहे हैं. Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और बिग बिलियन डेज सेल में कई प्रोडक्ट्स पर तगड़े डिस्काउंट दे रहे हैं.

लेकिन जितने ये ऑफर्स खरीददारों को अपनी ओर खींचते हैं, उतना ही स्कैम (Festive Sale Scam) और ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा बढ़ता है. इसलिए अगर आप भी इस फेस्टिव सेल में महंगे प्रोडक्ट्स लेने की तैयारी में हैं, तो कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स जरूर फॉलो करना चाहिए ताकि आपकी शॉपिंग सेफ्ली और टेंशन फ्री हो सके.

भरोसेमंद सेलर ही चुनें

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय यह जरूर ध्यान दें की सेलर कौन है. चाहे कोई भी सेलर सबसे सस्ता दाम दे रहा हो या फिर फास्ट डिलीवरी का वादा कर रहा हो, ऑर्डर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता जरूर चेक कर लें.

कस्टमर रिव्यु चेक करें

आप जिस प्रोडक्ट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उसके रीसेंट रिव्यू जरूर पढ़ें. हाल ही में खरीद चुके लोगों का फीडबैक आपको डिलीवरी, क्वालिटी या इंस्टॉलेशन से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बता सकता है. अगर किसी प्रोडक्ट पर बार-बार खराबी या खराब सर्विस की कंप्लेन मिल रही हो, तो उसे लेने से बचें. 

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन चेक करें

कभी भी सिर्फ फोटो देखकर शॉपिंग न करें. फोटो में प्रोडक्ट की क्वालिटी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हमेशा ध्यान से मॉडल ईयर, साइज, प्रोसेसर, स्टोरेज, वारंटी और इंस्टॉलेशन जैसी डिटेल्स जरूर चेक करें. अगर कोई सामान बहुत सस्ता मिल रहा है, तो हो सकता है वह पुराना मॉडल हो, जिसे अब अपडेट या टेक्निकल सपोर्ट नहीं मिलता. बेहतर रहेगा कि आप नया प्रोडक्ट ही खरीदें ताकि बाद में आफ्टर-सेल्स सर्विस भी आराम से हो सके.

OTP सिक्योर रखें

डिलीवरी OTP कभी भी एजेंट के आने से पहले किसी से शेयर न करें. OTP सिर्फ तभी दें जब प्रोडक्ट आपके हाथ में आ जाए. बार-बार OTP बताने या वापस देने की गलती न करें. कई बार फर्जी डिलीवरी वाले ओटीपी मांगकर सामान ले जाते हैं और खरीदार को पता भी नहीं चलता. हमेशा कोशिश करें कि डिलीवरी के समय आप खुद मौजूद हों या फिर कोई भरोसेमंद व्यक्ति रहे और एजेंट की पहचान भी जरूर चेक करें. 

अनबॉक्सिंग वीडियो जरूर शूट करें

अगर आपने कोई गैजेट आर्डर किया है तो उसका अनबॉक्सिंग वीडियो जरूर बना लें. इसमें सेलर की डिटेल, पैकेजिंग और प्रोडक्ट को हर एंगल से दिखाएं. ऐसा करने से अगर सामान टूटा-फूटा, गलत या खराब निकला तो यह वीडियो आपके पास सबूत के तौर पर रहेगा. इससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या शिकायत करने वाली एजेंसी के सामने केस मजबूत बनाना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: आखिर ऑनलाइन सेल में सामान इतने कम दाम पर क्यों मिलते हैं? शॉपिंग से पहले जान लीजिए ये कारण

यह भी पढ़ें: Amazon और Flipkart की सेल में स्मार्ट शॉपिंग कैसे करें – 5 जरूरी टिप्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel