19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक इंडिया का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़ा, जानें गूगल इंडिया ने क्या कमाया

Facebook India Google India Net Profit Increased: फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया के परिणाम इस बात का संकेत हैं कि भारत में डिजिटल प्लैटफॉर्म्स का उपयोग बढ़ रहा है और व्यवसायों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति महत्वपूर्ण होती जा रही है.

Facebook India Google India Net Profit Increased: भारत में डिजिटल प्लैटफॉर्म्स का उपयोग बढ़ रहा है और व्यवसायों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति महत्वपूर्ण होती जा रही है. फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया, इन दोनों कंपनियों के परिणाम इस बात का संकेत हैं. फेसबुक इंडिया का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़ने की खबर यह दर्शाती है कि कंपनी ने अपने विज्ञापन व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह वृद्धि यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी, विज्ञापनदाताओं की बढ़ती मांग और नये विज्ञापन उत्पादों के लॉन्च के कारण हो सकती है.

वहीं, गूगल इंडिया के फाइनेंशियल रिजल्ट्स की बात करें, तो आमतौर पर गूगल का राजस्व भी मुख्य रूप से विज्ञापन से आता है. अगर गूगल इंडिया ने भी सकारात्मक परिणाम साझा किये हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि डिजिटल विज्ञापन का बाजार मजबूत बना हुआ है, जो खासकर भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में देखा जा रहा है.

फेसबुक इंडिया को मिली 43% की ग्रोथ

मेटा की विज्ञापन इकाई फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 43% की वृद्धि के साथ 504.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह मुनाफा 352.91 करोड़ रुपये था.

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कारोबार 9.33% बढ़कर 3,034.82 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2022-23 में 2,775.78 करोड़ रुपये था. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का कुल खर्च 2,350 करोड़ रुपये रहा. कंपनी भारत में ग्राहकों को विज्ञापन बेचने और मेटा प्लैटफॉर्म्स को आईटी-सक्षम और डिजाइन सहायता सेवाएं प्रदान करती है.

गूगल इंडिया की कमाई 1,424.9 करोड़ रुपये

गूगल इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 6% बढ़कर 1,424.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,342.5 करोड़ रुपये था. टॉफलर की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इंडिया की कुल आमदनी 7,097.5 करोड़ रुपये रही, जिसमें चालू परिचालन से 5,921.1 करोड़ रुपये और बंद परिचालन से 1,176.4 करोड़ रुपये शामिल हैं.

गूगल इंडिया ने अपने आईटी व्यवसाय को गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अलग करने के लिए एनसीएलटी में आवेदन किया था, जिसे 25 मई, 2023 को मंजूरी दी गई. इस योजना को 30 जून 2023 से प्रभावी किया गया, और गूगल इंडिया के आईटी व्यवसाय को 1 अप्रैल, 2021 से गूगल आईटी सर्विसेज को हस्तांतरित कर दिया गया.

Tech Tips: आपका भी इंस्टाग्राम हो सकता है हैक, सावधान रहें और ये तरीके अपनाएं

Meta AI भारत में आयी; Facebook, WhatsApp और Instagram पर मिलेगा फ्री ऐक्सेस, ऐसे करें यूज

ALERT: खतरे में है आपका पासवर्ड, हैकर्स के टार्गेट पर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स

Google Fined: गूगल पर लगा इतना बड़ा जुर्माना, जितना पैसा पूरी धरती पर नहीं, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें