23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क ने रच डाला इतिहास, 600 अरब डॉलर की दौलत के साथ तोड़े सभी रिकॉर्ड

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब और भी अमीर बन गए हैं. एलन मस्क की नेट वर्थ $600 बिलियन से बढ़कर लगभग $677 बिलियन हो गई है. मस्क के इस बढ़ते नेटवर्थ का कारण SpaceX की बढ़ती वैल्यूएशन और टेस्ला और xAI में उनके बड़े स्टेक हैं.

Elon Musk Net Worth: Tesla CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. फोर्ब्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने इतिहास रचते हुए 600 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति हासिल कर ली है और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं. यह जबरदस्त उछाल उन रिपोर्ट्स के बाद देखने को मिला है, जिनमें बताया गया कि उनकी स्पेस कंपनी SpaceX करीब 800 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. बता दें कि, स्पेसएक्स में एलन मस्क की करीब 42% हिस्सेदारी है और स्पेसएक्स 2026 में IPO लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी वैल्यू 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक हो सकती है. इससे मस्क की दौलत में लगभग 168 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिससे उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 677 अरब डॉलर पहुंच गई है.

एलन मस्क की नेटवर्थ ब्रेकडाउन

एलन मस्क की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा रोल SpaceX का है. अकेले इसी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की कीमत करीब 336 अरब डॉलर आंकी गई है. यानी रॉकेट सिर्फ अंतरिक्ष ही नहीं, मस्क की दौलत को भी आसमान तक ले जा रहे हैं. वहीं Tesla भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया है. इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla में उनकी लगभग 12% हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 197 अरब डॉलर है. इसके अलावा, 2018 में मिले CEO परफॉर्मेंस स्टॉक ऑप्शंस को जनवरी 2024 में एक अमेरिकी कोर्ट ने रद्द कर दिया था। हालांकि मस्क इस फैसले के खिलाफ अपील कर रहे हैं, इसलिए फोर्ब्स ने इन ऑप्शंस की वैल्यू को 50% घटाकर करीब 69 अरब डॉलर माना है.

बता दें मार्च 2020 में उनका टोटल नेटवर्थ सिर्फ 24.6 अरब डॉलर था, लेकिन उसी साल टेस्ला के शेयरों में आए जबरदस्त रफ्तार ने उन्हें 100 अरब डॉलर क्लब में पहुंचा दिया था. इसके बाद मस्क ने 2021 में 200 अरब और फिर 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया, जबकि 2024 में उनका टोटल नेटवर्थ 400 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. वहीं, अक्टूबर में उन्होंने 500 अरब डॉलर का माइलस्टोन छुआ और अब वह 600 अरब डॉलर से भी ऊपर निकल चुके हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनपति बनने के काफी करीब आ गए हैं.

मस्क को मिल सकता है 1 ट्रिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त शेयर

एलन मस्क को ट्रिलियनपति बनाने में इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब भी सबसे अहम भूमिका निभा सकती है. नवंबर में शेयरहोल्डर्स ने उनके नये पे पैकेज को मंजूरी दी है, जिससे अगर टेस्ला अगले 10 सालों में अपने मार्केट कैप को 8 गुना बढ़ाने जैसे बड़े टारगेट को पूरा करती है, तो मस्क को 1 ट्रिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त शेयर मिल सकता है.

वहीं, टेस्ला और स्पेसएक्स के अलावा, मस्क का AI वेंचर xAI Holdings भी उनकी दौलत को नई रफ्तार दे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 230 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंडिंग जुटाने की तैयारी में है. फोर्ब्स रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की इसमें करीब 53% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 60 अरब डॉलर हो सकती है. बता दें मार्च 2020 में जहां मस्क की कुल संपत्ति सिर्फ 24.6 अरब डॉलर थी, वहीं उसी साल टेस्ला के शेयरों में हुए उछाल ने उन्हें 100 अरब डॉलर क्लब में पहुंचा दिया था. वहीं, आज एलन मस्क इतिहास के सबसे अमीर इंसान ही नहीं, बल्कि दुनिया के पहले ट्रिलियनपति बनने की दहलीज पर खड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने दिखाया Grok AI का एक और कमाल, फोटो सेकेंडों में बन जाएगी वीडियो

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel