Postpaid-Prepaid New Rules: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने सिम कार्ड के सालों पुराने रूल्स (Sim Card Rules) में बदलाव कर दिया है. जिससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स को राहत मिली है. इस नए नियम के आने से अब आसानी से किसी भी नेटवर्क के यूजर्स अपने नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड में कन्वर्ट करा सकते हैं. यानी कि अब यूजर्स को 3 महीने का इंतजार नहीं करना होगा. दूरसंचार विभाग ने इस प्रोसेस को पहले से ज्यादा आसान बना दिया है. जिससे सिर्फ 30 दिनों में सिम कन्वर्ट हो जाएगा. यूजर्स OTP बेस्ड KYC के जरिए अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड को प्रीपेड में बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ₹5 के खर्च पर दबा के करें बातें, Jio के सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान ने कराई मौज
DoT का नया नियम
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से इस नए नियम के बारे में जानकारी शेयर की है. जिसमें बताया गया है कि, अब मोबाइल यूजर्स आसानी से प्रीपेड से पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में अपने नंबर को बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले की तरह 90 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नए रूल्स के अनुसार, अब सिर्फ 30 दिनों में ही यूजर्स का नंबर बदल जाएगा. इसके लिए यूजर्स को बस OTP आधारिक KYC वेरीफिकेशन करवाना होगा. इसके लिए उन्हें अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के आउटलेट पर जाना होगा.
स्विच करने के बाद मिलेगी 90 दिन की लिमिट
ऐसे में इस नए नियम के आने से उन करोड़ों यूजर्स को राहत मिलेगी, जो अपने नंबर को किसी कारणवश प्रीपेड से पोस्टपेड कराते हैं और फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलते हैं. आसानी से अब वे 30 दिनों में अपने नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड में मूव कर सकते हैं. हालांकि, एक बार प्रीपेड से पोस्टपेड में मूव होने के बाद 90 दिन की लिमिट लागू हो जाएगी. यानी कि यूजर्स एक बार कनेक्शन स्विच करने के बाद तुरंत उसे स्विच नहीं कर सकते हैं. प्रीपेड से पोस्टपेड करने के बाद वापस पोस्टपेड से प्रीपेड करने के लिए उन्हें 90 दिनों का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर
यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम