Instagram: कई बार अपने नोटिस किया होगा कि जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात करते हैं, उसके हिसाब से ही फिर हमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य साइट्स या ऐप्स पर एड्स दिखने लग जाते हैं. कई लोगों ये तक लगता है कि इंस्टाग्राम फोन के माइक्रोफोन से हमारी बातें सुनता है और फिर उसी हिसाब से हमारे प्रोफाइल पर सटीक ऐड दिखाना शुरू कर देता है. लेकिन Instagram के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) के मुताबिक, ये सिर्फ एक गलतफहमी है और कुछ नहीं.
एडम मोसेरी ने क्या कहा?
मोसेरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि ‘हम आपकी बातें नहीं सुनते. हम आपके फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल आपको छुपकर सुनने के लिए नहीं करते.” मोसेरी ने आगे कहा, “अगर हम ऐसा करते, तो ये आपकी प्राइवेसी का खुला उल्लंघन होता, आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती और आपको माइक्रोफोन का इंडिकेटर लाइट भी जलता हुआ दिखाई देता.”
तो फिर कैसे दीखते हैं सटीक Ads?
मोस्सेरी ने वीडियो में सटीक एड्स दिखने के पीछे चार वजहें बताई हैं.
पहली वजह
मोसेरी ने कहा कि हो सकता है यूजर ने किसी प्रोडक्ट की लिंक पर टैप किया हो, सर्च किया हो या फिर उस प्रोडक्ट की वेबसाइट विजिट की हो, तभी उसे ऐसे ऐड्स दिखाए गए. अब चूंकि मेटा का ऐडवर्टाइजर्स से तालमेल है, इसलिए आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री Instagram पर दिख रहे एड्स की वजह होती है.
दूसरी वजह
Instagram ये भी देखता है कि आपके दोस्त या आपके जैसे रुचियों वाले लोग किन चीज़ों पर क्लिक कर रहे हैं. अगर आपका दोस्त किसी प्रोडक्ट को खोजता है, या उसके बारें में बात करता है तो ज्यादा चांस होते हैं कि है वो एड्स आपके फीड में भी आए.
तीसरी वजह
मोसेरी ने कहा कि यूजर कभी-कभी देखते समय बहुत जल्दी पार कर देते हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने बिना ध्यान दिए कोई ऐड देख लिया हो और बाद में बातचीत में उसे याद कर लिया हो. इसी वजह से लोगों को लगता है कि वो ऐड उनकी बातचीत के ‘बा’ दिखा, जबकि असल में वो पहले ही सामने आ चुका था.
चौथी वजह
चौथी वजह मोसेरी बताते हैं कि हो सकता है ये बस एक इत्तेफाक हो कि आपने जिस चीज के बारे में हाल ही में बात की उसी का ऐड आपको दिख गया.
यह भी पढ़ें: FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है
यह भी पढ़ें: Instagram पर किसी ने आपके नाम और फोटो से बना दी है फेक अकाउंट? जानिए इससे निपटने का कानूनी तरीका

