18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HMT की नयी घड़ी चर्चा में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ डिजाइन और ₹2400 की कीमत ने खींचा सबका ध्यान

HMT ने हाल ही में नयी 'Operation Sindoor JGSL 01' घड़ी लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि यह घड़ी रोजाना पहनने के लिए तैयार की गई है. यह घड़ी सफेद और लाल, दोनों डायल ऑप्शन में आती है. इसके डिजाइन की खास बात यह है कि घड़ी की सुइयों के बीच सिंदूर भरी कटोरी बनी हुई है और दाई तरफ वही लाल रंग फैला हुआ दिखता है.

HMT Operation Sindoor Watch: भारत का मशहूर घड़ी ब्रांड HMT Watches ने हाल ही में ‘Operation Sindoor JGSL 01’ नाम की एक नई घड़ी लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि यह घड़ी रोजाना पहनने के लिए तैयार की गई है. इसमें स्टील टोन वाली ब्रास बॉडी, सादा सफेद डायल और क्लासिक काले रंग की लेदर स्ट्रैप दी गई है. यह घड़ी सफेद और लाल, दोनों डायल ऑप्शन में आती है. इसके डिजाइन की खास बात यह है कि घड़ी की सुइयों के बीच सिंदूर भरी कटोरी बनी हुई है और दाई तरफ वही लाल रंग फैला हुआ दिखता है. कंपनी के मुताबिक, यह लुक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी भावनाओं को दर्शाने के लिए बनाया गया है.

Operation Sindoor JGSL 01 के फीचर्स 

यह घड़ी Model No. JLSL 01 OPS के नाम से आती है और यह Operation Sindoor कलेक्शन का हिस्सा है. यह एक एनालॉग वॉच है. घड़ी में ब्रास से बना स्टील कलर का राउंड केस दिया गया है, जिसकी मोटाई 7.79mm है. केस की चौड़ाई 35.5 mm और लंबाई 43.1mm रखी गई है.

इसमें क्वार्ट्ज मूवमेंट मिलता है, जो सटीक समय दिखाने में मदद करता है. स्ट्रैप ब्लैक लेदर की है, जिसकी चौड़ाई 18mm  है और इसमें बकल लॉक मैकेनिज्म दिया गया है. यह घड़ी 3 ATM वॉटर रेजिस्टेंट है, यानी रोजमर्रा के हल्के पानी के कॉन्टैक्ट में खराब नहीं होती. इसके साथ कंपनी की तरफ से 12 महीने की वारंटी भी मिलती है. ऑफिसियल वेबसाइट कर अनुसार फिलहाल इस घड़ी कीमत 2400 रुपये दिख रही है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों मायने रखता है?

इस घड़ी का डिजाइन इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसके नाम के पीछे एक गंभीर कहानी जुड़ा है. जिस ऑपरेशन से यह नाम प्रेरित है, उसके बारे में जानना जरूरी है. ऑपरेशन सिंदूर अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई सैन्य कार्रवाई का कोडनेम था, जिसमें आम नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद मई महीने में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 5 के साथ पहला फोन होगा OnePlus 15R, कैमरा और परफॉर्मेंस में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel