33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हॉट्सऐप, बड़े काम का है यह फीचर, जानें इस्तेमाल का पूरा तरीका

WhatsApp Tips: खास बात यह है कि यह सुविधा आपको Meta के भीतर ही मिलेगी, यानी इसके लिए किसी अन्य प्लैटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

WhatsApp दुनियाभर में सबसे पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म में से एक है. Meta का यह ऐप लोगों को आपस में जोड़ने और एक दूसरे को मैसेज भेजने का मौका देता है. WhatsApp इंस्टैंट मैसेज भेजने के अलावा कॉलिंग, स्टेटस शेयरिंग समेत कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है. WhatsApp के द्वारा मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए हमें इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. लेकिन व्हाॅट्सऐप के नये फीचर की मदद से यूजर्स अब ऑफलाइन चैटिंग का फायदा उठा सकते हैं, वो भी बिना Wi-Fi या किसी अन्य इंटरनेट कनेक्शन के. खास बात यह है कि यह सुविधा आपको Meta के भीतर ही मिलेगी, यानी इसके लिए किसी अन्य प्लैटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp ने हाल ही में अपने सभी यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स तब भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे, जब उनके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद या प्रतिबंधित हो. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर और इसे किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रॉक्सी सर्वर क्या है?

अगर आपके क्षेत्र में व्हाॅट्सऐप प्रतिबंधित है या अस्थिर इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है, तो व्हाॅट्सऐप प्रॉक्सी एक प्रभावी समाधान साबित हो सकता है. यह एक सर्वर की तरह काम करता है, जो आपके मोबाइल फोन और व्हाॅट्सऐप नेटवर्क के बीच सेतु बनाता है, जिससे आप बिना रुकावट के चैटिंग जारी रख सकते हैं. विशेष रूप से, उन देशों में जहां व्हाॅट्सऐप पर नियंत्रण लगाया जाता है, वहां प्रॉक्सी के जरिये यूजर्स दूसरों से जुड़ सकते हैं और एक दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं. इन प्रॉक्सी सर्वरों को आमतौर पर थर्ड-पार्टी संगठनों और स्वयंसेवकों द्वारा सेटअप किया जाता है, ताकि किसी क्षेत्र में व्हाॅट्सऐप सेवा बाधित होने पर लोग अपने प्रियजनों से संपर्क में बने रह सकें.

व्हाॅट्सऐप प्रॉक्सी से कनेक्ट करने का तरीका

सबसे पहले आपको अपना व्हाॅट्सऐप ओपन कर लेना है उसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट आइकन पर टैप करना है. इसके बाद फिर सेटिंग्स चुन लें. सेटिंग्स में आ जाने के बाद स्टोरेज और डेटा सेक्शन में जाएं और प्रॉक्सी सेटअप पर टैप करें. प्रॉक्सी का कनेक्शन विवरण दर्ज करें. (आप चाहें तो चैट और मीडिया के लिए अलग-अलग पोर्ट सेट कर सकते हैं.) सभी जानकारी भरने के बाद, हरे रंग के चेकमार्क पर टैप करें ताकि डेटा सेव हो और कनेक्शन हो सके. अगर प्रॉक्सी काम नहीं कर रहा है, तो संभव है कि वह ब्लॉक कर दिया गया हो. इस स्थिति में, ब्लॉक किये गए एड्रेस को लॉन्ग-प्रेस करके डिलीट करें और दूसरा विकल्प आजमाएं.

WhatsApp पर आये नये फीचर्स, सेल्फी से स्टिकर बनाने की मिलेगी सुविधा

WhatsApp पर आया ChatGPT सपोर्ट! यह नंबर डायल कर शुरू होगी चैट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel