31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI Anchor के साथ नये कलेवर में आ रहा डीडी किसान चैनल, जानिए कब से शुरू होंगी सेवाएं

DD Kisan AI Anchors : दूरदर्शन अपने किसान केंद्रित चैनल डीडी किसान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित दो समाचार एंकर पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एआई कृष और एआई भूमि नामक वर्चुअल एंकर चैनल पर देश भर के किसान समुदाय को कृषि अनुसंधान, मंडी की कीमतों, मौसम अलर्ट और सरकारी योजनाओं पर अपडेट प्रदान करेंगे.

DD Kisan AI Anchor : दूरदर्शन अपने किसान-केंद्रित चैनल डीडी किसान के लिए दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) समाचार एंकर पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. किसी भारतीय सरकारी चैनल के लिए यह पहली बार होगा, कि उसने इस तरह का कदम उठाया है. आपको बता दें कि दूरदर्शन चैनल डीडी किसान 26 मई 2024 को अपनी 9वीं वर्षगांठ मना रहा है, यह भारत के सरकारी प्रसारण इतिहास में पहले एआई एंकर कृष और भूमि को पेश करके एक उल्लेखनीय यात्रा शुरू करने जा रहा है.

नया रंग-रूप और नया अंदाज

दूरदर्शन का किसान-केंद्रित चैनल डीडी किसान कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) आधारित दो एंकर के साथ 26 मई से नये रंग-रूप और नये अंदाज में नजर आयेगा. यह पहल किसी भारतीय सरकारी चैनल के लिए पहली बार है. एआई कृष और एआई भूमि नामक वर्चुअल एंकर नौ साल के बाद चैनल के रीलॉन्च का नेतृत्व करेंगे. एआई एंकर बिना ब्रेक के 24×7 समाचार पढ़ने में सक्षम है.

Microsoft के साथ TrueCaller ला रहा नया फीचर, कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा AI वॉयस असिस्टेंट

एआई कृष और एआई भूमि

कृषि मंत्रालय के अनुसार, नौ साल के प्रसारण के बाद डीडी किसान एआई कृष और एआई भूमि नामक वर्चुअल एंकर के साथ नये रंग रूप और नये अंदाज में जानकारी पेश करेगा. ये एंकर बिना रुके या फिर बिना थके 24 घंटे और 365 दिन न्यूज पढ़ सकते हैं. ये एंकर देश विदेश में हो रहे कृषि अनुसंधान, अनाज मंडियों में हो रही उठापटक या फिर मौसम की फेरबदल, हर आवश्यक जानकारी किसानों तक पहुंचाएंगे. इनकी खास बात यह भी है कि ये देश-विदेश की पचास भाषाओं में बात कर सकते हैं.

किसानों को समर्पित

मंत्रालय ने बयान में कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक, ये एआई एंकर क्षेत्रीय भाषाओं में कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करेंगे. डीडी किसान चैनल की शुरुआत 2015 में हुई, यह भारत का पहला सरकारी टीवी चैनल है जो पूरी तरह से किसानों को समर्पित है. इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संतुलित खेती, पशुधन पालन और समग्र ग्राम विकास के बारे में शिक्षित करना है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें