Christmas Gift Ideas: क्रिसमस को आने में अब बस 10 दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर आप क्रिसमस पर अपने दोस्तों या फिर भाई-बहनों के लिए गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट उतना नहीं है, तो फिर स्मार्टवॉच अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि, स्टालिश होने के साथ-साथ स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रेकर भी होते हैं और सबसे खास बात तो ये 2000 रुपये तक के बजट में भी फिट हो जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सस्ते स्मार्टवॉच ऑप्शंस लेकर आए हैं.
boAt Storm Call 3 स्मार्टवॉच
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर boAt Storm Call 3 स्मार्टवॉच पर 83% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस घड़ी की कीमत 8,499 रुपये से कम होकर 1,399 रुपये हो गई है. इसमें 46.4mm टचस्क्रीन रेक्टेंगुलर डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, कॉलिंग फंक्शन, डेली एक्टिविटी ट्रेकर 700+ एक्टिव मॉडस और नेविगेशन जैसे फीचर्स इसमें मिलेंगे.

Fastrack Revoltt XR1 स्मार्टवॉच
फ्लिपकार्ट पर Fastrack Revoltt XR1 स्मार्टवॉच पर 62% तक की छूट मिल रही है, जिससे इस वॉच की कीमत 3,995 रुपये से कम होकर 1,499 रुपये हो गई है. इस स्मार्टवॉच में 1.38 इंच राउंड टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, कॉलिंग फंक्शन, स्लिप ट्रेकर, हेल्थ एक्टिविटी ट्रेकर, हर्ट रेट मॉनिटर, जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Redmi Watch Move स्मार्टवॉच
Flipkart पर Redmi Watch Move स्मार्टवॉच पर 50% तक की छूट दे रहा है, जिससे आप इस घड़ी को 3,999 रुपये की जगह सिर्फ 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में 46.99m राउंड टचस्क्रीन रेक्टेंगुलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, कॉलिंग फंक्शन, एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकर, SpO2 ट्रेकर, हर्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. सबसे खास बात तो फुल चार्ज होने पर यह 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप देता है. इसके अलावा, इसमें IP68 रेटिंग भी दिया गया है. यानी पानी में गिरने या भीगने के बाद भी यह खराब नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: 36 हजार वाला Realme 15 Pro 17,649 रुपये में, Flipkart पर बंपर एक्सचेंज ऑफर
यह भी पढ़ें: 15000 की रेंज में Motorola के ये दो फोन्स हैं बेस्ट डील, मिलेगा 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी का कॉम्बिनेशन

