नौकरी की तलाश में ‘घोस्ट जॉब्स’ से परेशान बंदे ने ChatGPT से बनाया रास्ता
LinkedIn और Indeed जैसी साइटों पर ‘घोस्ट जॉब्स’ यानी फर्जी या पुरानी नौकरी की पोस्टिंग से परेशान एक Reddit यूजर ने खुद ही समाधान ढूंढ निकाला. उसने ChatGPT API की मदद से सीधे कंपनियों की वेबसाइट्स से 4.1 मिलियन नौकरियों को स्क्रैप किया और Hiring.Cafe नामक एक नया हायरिंग प्लेटफॉर्म तैयार किया.
ChatGPT बना डेटा क्लीनर
हर कंपनी की वेबसाइट पर नौकरी की जानकारी अलग-अलग फॉर्मेट में होती है. किसी में सैलरी ऊपर दी जाती है, तो किसी में नीचे छिपी होती है. Reddit यूजर ने ChatGPT API का इस्तेमाल कर इन कच्चे डाटा को JSON फॉर्मेट में बदलवाया जिसमें जॉब टाइटल, अनुभव, सैलरी, लोकेशन और रिमोट वर्क की जानकारी शामिल थी.
Hiring.Cafe: 220K रिमोट जॉब्स के साथ नया प्लेटफॉर्म
इस तकनीक से उसने 4.1 मिलियन नौकरियों को स्क्रैप किया, जिनमें से 2.2 लाख से अधिक रिमोट जॉब्स थीं. Hiring.Cafe पर यूजर अब जॉब टाइटल, अनुभव और कीवर्ड्स के आधार पर बेहतर फिल्टरिंग कर सकते हैं.
क्या आप भी कर सकते हैं ऐसा?
हां, लेकिन इसके लिए तकनीकी संसाधन और लागत की जरूरत है. ChatGPT API से लाखों जॉब्स को प्रोसेस करना महंगा और कंप्यूटेशनली भारी है. यूजर ने Apollo.io और Dun & Bradstreet से कंपनियों की वैधता भी जांची.
Hiring.Cafe पर यूजर्स को दिखा फर्क
यूजर्स ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर फर्जी जॉब्स और स्पैम रिक्रूटर्स की संख्या बेहद कम है. हालांकि कभी-कभी रिमोट टैग या सैलरी की जानकारी मिस हो जाती है, लेकिन असली कंपनियों की पोस्टिंग होना सबसे अहम है.
WhatsApp, Instagram और YouTube का बदल गया चेहरा, नये AI फीचर्स ने किया कमाल

